बांकुरा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में एक सिख आईपीएस अधिकारी पर खालिस्तानी होने का आरोप लगाना भाजपा का 'असली सांप्रदायिक चेहरा' दिखाता है. वह यहां एक आधिकारिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि जब वे (भाजपा के लोग) एक सिख आईपीएस अधिकारी को पगड़ी पहने हुए देखते हैं, तो वे उसे खालिस्तानी कहते हैं. यह उनका असली सांप्रदायिक चेहरा है.
एक सिख आईपीएस अधिकारी ने पिछले हफ्ते उन्हें कथित तौर पर 'खालिस्तानी' करार देने के लिए भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं की आलोचना की थी. यह वाकया उस समय का है जब पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी उत्तर 24 परगना जिले के अशांत संदेशखाली का दौरा करने से रोकने की कोशिश कर रहे थे.
उस दौरान आईपीएस अधिकारी ने उन्हें कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए इलाके में प्रवेश करने से रोका था. इस दौरान भाजपा नेता और आईपीएस अधिकारी में तीखी बहस हो गई थी. अधिकारी के साथ मौजूद भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने दावा किया कि पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे थे, लेकिन इस आरोप को खारिज कर दिया कि भाजपा समर्थकों ने उन्हें 'खालिस्तानी' कहा था.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कई भाजपा शासित राज्य उनकी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की नकल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि हमने पश्चिम बंगाल के लिए कोई विकास नहीं किया है. लेकिन सच्चाई यह है कि भगवा पार्टी की ओर से शासित कई राज्य हमारी परियोजनाओं की नकल कर रहे हैं.