चेन्नई : चेन्नई एयरपोर्ट पर केरल के भगोड़ा को गिरफ्तार किया गया है, वह विदेश भागने की तैयारी में था. शाहुल हमीद सिराजुद्दीन (35) केरल के अलाप्पुझा जिले का रहने वाला है. उसके खिलाफ पिछले साल अलाप्पुझा पुलिस स्टेशन में जालसाजी और महिला के खिलाफ साजिश रचने समेत कुछ धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश की. लेकिन वह पुलिस की पकड़ में आए बिना फरार होता रहा. इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि सिराजुद्दीन विदेश भागने की योजना बना रहा है.
इसके बाद अलाप्पुझा जिला पुलिस अधीक्षक ने सिराजुद्दीन को वांछित भगोड़ा घोषित कर दिया. इसके अलावा सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर 'लुक आउट नोटिस' लगा दिया गया. ऐसे में मलेशिया एयरलाइंस का एक यात्री विमान 6 अप्रैल की रात चेन्नई हवाई अड्डे से मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था.
उस फ्लाइट में यात्रा करने आए यात्रियों के पासपोर्ट और दस्तावेजों की जांच चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने की और यात्रियों को फ्लाइट में चढ़ने के लिए भेजा गया. जांच के दौरान पता चला कि यात्री शाहुल हमीद सिराजुद्दीन केरल में वांछित है. इसके बाद अधिकारियों ने उनकी मलेशिया यात्रा रद्द कर दी. उन्होंने उसे पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने केरल के अलाप्पुझा जिले के पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दी. उसे केरल ले जाया जाएगा.