एर्नाकुलम: केरल में दिनदहाड़े एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने कहा कि मुवत्तुपुझा जनरल अस्पताल में अपने भर्ती पिता से मिलने गई एक 32 वर्षीय महिला की उसके दोस्त ने हत्या कर दी. मृतक की पहचान एर्नाकुलम जिले के मुवत्तुपुझा, निरप्पु की मूल निवासी सिमना शक्केर के रूप में की गई है.
हमलावर शाहुल अली को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपनी बाइक से घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहा था. यह दुखद घटना रविवार दोपहर तीन बजे घटी. शाहुल और सिमना वर्षों से पड़ोसी और दोस्त थे. लेकिन अचानक हुए हमले का कारण अज्ञात है. पुलिस ने घटना का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है.
बहस करने के बाद किया चाकू से हमला : पुलिस के मुताबिक जब सिमना अस्पताल पहुंची तो शाहुल आया और उससे बहस करने लगा. फिर अचानक उसने उस पर चाकू से वार कर दिया. उसने उसकी गर्दन समेत कई बार चाकू से हमला किया. ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों से मिली सूचना पर पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया. घटना में शाहुल भी घायल हो गया, इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.