ETV Bharat / bharat

केरल : बीमार पिता से मिलने पहुंची बेटी की अस्पताल में चाकू मारकर हत्या - Woman Killed in Ernakulam Hospital - WOMAN KILLED IN ERNAKULAM HOSPITAL

Woman Killed by Friend in Ernakulam Hospital : केरल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बीमार पिता से मिलने अस्पताल पहुंची महिला की पड़ोसी ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Ernakulam murder accused caught
पकड़ा गया आरोपी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 31, 2024, 8:26 PM IST

एर्नाकुलम: केरल में दिनदहाड़े एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने कहा कि मुवत्तुपुझा जनरल अस्पताल में अपने भर्ती पिता से मिलने गई एक 32 वर्षीय महिला की उसके दोस्त ने हत्या कर दी. मृतक की पहचान एर्नाकुलम जिले के मुवत्तुपुझा, निरप्पु की मूल निवासी सिमना शक्केर के रूप में की गई है.

हमलावर शाहुल अली को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपनी बाइक से घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहा था. यह दुखद घटना रविवार दोपहर तीन बजे घटी. शाहुल और सिमना वर्षों से पड़ोसी और दोस्त थे. लेकिन अचानक हुए हमले का कारण अज्ञात है. पुलिस ने घटना का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है.

बहस करने के बाद किया चाकू से हमला : पुलिस के मुताबिक जब सिमना अस्पताल पहुंची तो शाहुल आया और उससे बहस करने लगा. फिर अचानक उसने उस पर चाकू से वार कर दिया. उसने उसकी गर्दन समेत कई बार चाकू से हमला किया. ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों से मिली सूचना पर पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया. घटना में शाहुल भी घायल हो गया, इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें

सीएसके फैन ने रोहित शर्मा के विकेट का मनाया जश्न, गुस्साए दोस्तों ने की हत्या

एर्नाकुलम: केरल में दिनदहाड़े एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने कहा कि मुवत्तुपुझा जनरल अस्पताल में अपने भर्ती पिता से मिलने गई एक 32 वर्षीय महिला की उसके दोस्त ने हत्या कर दी. मृतक की पहचान एर्नाकुलम जिले के मुवत्तुपुझा, निरप्पु की मूल निवासी सिमना शक्केर के रूप में की गई है.

हमलावर शाहुल अली को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपनी बाइक से घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहा था. यह दुखद घटना रविवार दोपहर तीन बजे घटी. शाहुल और सिमना वर्षों से पड़ोसी और दोस्त थे. लेकिन अचानक हुए हमले का कारण अज्ञात है. पुलिस ने घटना का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है.

बहस करने के बाद किया चाकू से हमला : पुलिस के मुताबिक जब सिमना अस्पताल पहुंची तो शाहुल आया और उससे बहस करने लगा. फिर अचानक उसने उस पर चाकू से वार कर दिया. उसने उसकी गर्दन समेत कई बार चाकू से हमला किया. ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों से मिली सूचना पर पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया. घटना में शाहुल भी घायल हो गया, इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें

सीएसके फैन ने रोहित शर्मा के विकेट का मनाया जश्न, गुस्साए दोस्तों ने की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.