वायनाड: केरल वायनाड लोकसभा उपचुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस जमकर प्रचार अभियान में लगी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यहां से चुनाव लड़ रही हैं. वे दो दिन में करीब 7 रैलियां करेंगी. ताजा जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को प्रियंका ने रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार पहाड़ी जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास के लिए कोई भी धनराशि उपलब्ध नहीं करा रही है. वह लगातार उपेक्षा करती जा रही है.
प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का रुख लोगों और राष्ट्र के प्रति उसके अनादर को दर्शाता है और यह उसके पिछले 10 वर्षों के शासन के दौरान बनाई गई नीतियों से साफ स्पष्ट हो रहा है. कांग्रेस नेता ने यहां ईंगापुझा में एक नुक्कड़ सभा में बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीतियां हमेशा प्रधानमंत्री के पांच से छह कारोबारी मित्रों के पक्ष में होती हैं और उनसे लोगों को कोई फायदा नहीं होता.
#WATCH | Kerala: Congress candidate for Wayanad Lok Sabha by-elections, Priyanka Gandhi Vadra says, " a massive campaign was unleashed against my brother (rahul gandhi) to tarnish his his reputation...lots of money and lots of resources were poured into that campaign. there was a… pic.twitter.com/yiIVccLLyx
— ANI (@ANI) October 29, 2024
वायनाड भूस्खलन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिले में आए, प्रभावित स्थानों और लोगों से मिले और उन्हें हर तरह की मदद का वादा किया. हालांकि, महीनों बाद भी केंद्र सरकार ने प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए कोई धनराशि उपलब्ध नहीं कराई है. वायनाड उपचुनाव 2024 में पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं प्रियंका का मुकाबला एलडीएफ के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक सत्यन मोकेरी और कोझिकोड निगम की दो बार पार्षद रहीं भाजपा की नव्या हरिदास से है.
लोकसभा चुनाव 2024 में रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से जीत के बाद राहुल गांधी ने यह सीट खाली कर दी थी, जिस वजह से यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं. उपचुनाव 13 नवंबर को होगा. वहीं, परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.
पढ़ें: वायनाड उपचुनाव : प्रियंका गांधी ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर साधा निशाना साधा