ETV Bharat / bharat

7 दिनों में 10 हत्याओं से दहली दिल्ली; अरविंद केजरीवाल ने पूछा, अमित शाह कहां हैं ? - DELHI LAW AND ORDER ARVIND KEJRIWAL

केजरीवाल ने इंटरव्यू में कहा- दिल्ली में व्यापारियों को खुलेआम करोड़ों रुपये की फिरौती के लिए कॉल आ रहे हैं

अमित शाह पर भड़के अरविंद केजरीवाल
अमित शाह पर भड़के अरविंद केजरीवाल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 7, 2024, 4:14 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 10:47 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों में कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है, लगातार वारदातें हो रही है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते अपराध पर एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत भयावह हो गई है, लोग खुलेआम फायरिंग और चाकूबाजी कर रहे हैं. आज सुबह विश्वास नगर में बर्तन व्यापारी मॉर्निंग वॉक के लिए गया था, 2 मोटरसाइकिल सवारों ने उस पर व्यस्त सड़क पर 8 राउंड फायरिंग की और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अपराधियों की इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि वे दिल्ली की सड़कों पर खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं? पिछले 1.5 महीने में दिल्ली में कई गैंगवार और शूटआउट हो चुके हैं.''

केजरीवाल ने आगे कहा; ''दिल्ली में व्यापारियों को खुलेआम करोड़ों रुपये की फिरौती के लिए कॉल आ रहे हैं, नहीं तो उनके बच्चों को मारने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे कई मामले हैं और इन सभी मामलों में शूटर पकड़े जाते हैं और पुलिस केस बंद कर देती है. लेकिन जो फिरौती मांग रहा है, असली गैंग, मास्टरमाइंड, खुलेआम घूम रहा है. सबको पता है कि दिल्ली के अंदर 11-12 गैंग चल रहे हैं. वे 1 को भी नहीं पकड़ पाए हैं. अभी महिलाएं असुरक्षित हैं, उनका अपहरण हो रहा है, बलात्कार हो रहा है और फिर उनकी हत्या कर दी जा रही है. दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सीधे गृह मंत्री यानी अमित शाह की है. शाह पर कोई ध्यान नहीं है. अमित शाह कहां हैं?

केजरीवाल पर दिल्ली कांग्रेस ने साधा निशाना:

''निर्भया कांड पर शीला दीक्षित का इस्तीफा मांगने वाले केजरीवाल प्रतिदिन 4-5 बलात्कार और यौन उत्पीड़न की घटनाओं की जिम्मेदारी के चलते मुख्यमंत्री आतिशी का इस्तीफा क्यों नहीं लेते? खौफ में जीने को मजबूर दिल्लीवासियों की रक्षा और सुरक्षा करने की बजाय सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहायक बनने की बजाय दिल्ली के नागरिकों का मनोबल कम करने के लिए हर वो संभव कोशिश कर रहे है जिसके केजरीवाल भाजपा सरकार के साथ राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए बराबर के जिम्मेदार है. अपराध में नंबर वन राजधानी दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करके जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे है. केजरीवाल स्वयं बसें और मेट्रों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए आश्वस्त नहीं है, जबकि महिला सुरक्षा के लिए लगाए गए 50 प्रतिशत अधिक सीसीटीवी कैमरे काम ही नहीं करते? बसों के पैनिक बटन फेल होने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है, केजरीवाल इस पर चुप क्यों है? दिल्ली सरकार द्वारा घोषित 90 हजार स्ट्रीट के बदले एलईडी लगाने के वायदे का क्या हुआ, जबकि दिल्ली के रिहायशी इलाकों की सड़कों पर अंधेरी और असुरक्षित हैं.''-देवेंद्र यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

केजरीवाल के बयान पर दिल्ली बीजेपी की प्रतिक्रिया:

''दिल्ली में यदि गत दिनों में अपराध की कुछ घटनाएं हुई हैं तो दिल्ली पुलिस ने उनके अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया, पर केजरीवाल अपने अपराधी नवरत्नों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. दिल्ली में एक ओर नरेश बाल्यान, बिभव कुमार, नरेश यादव, प्रकाश जरवाल, अमानतुल्लाह खान, दिनेश मोहनिया, संजीव झा, अखिलेश पति त्रिपाठी, शरद चौहान के अपराधी रिकार्ड पर चुप्पी और दूसरी ओर अपराध की कुछ घटनाओं पर राजनीति करना केजरीवाल के काले चेहरे को दर्शाता है. आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालयान की मकोका में गिरफ्तारी कोई सामान्य बात नहीं है और दर्शाता है कि बालियान की धमकी एवं उगाही के खेल में संलिप्तता बहुत गहरी है.- वीरेन्द्र सचदेवा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी लॉ एंड ऑर्डर केंद्र सरकार को घेरा-

बांग्लादेशी और रोहिंग्या को दिल्ली किसने आने दिया?: दिल्ली में रोहिंग्याओं की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, "रोहिंग्याओं को बर्मा, बांग्लादेश से दिल्ली कौन लाया? वे सीमा पार कैसे कर गए? यह अमित शाह की जिम्मेदारी है। वे दिल्ली कैसे पहुंचे? यह भी उनकी जिम्मेदारी है। वे गृह मंत्री हैं। उन्हें दिल्ली में किसने बसने दिया? उन्हें पता है कि वे कहां हैं। अगर वे दिल्ली में हैं, तो दिल्ली पुलिस उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है, अमित शाह कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? दिल्ली में करीब 12 बड़े गैंगस्टर सक्रिय हैं, उनके बारे में हर कोई जानता है। जब दिल्ली के लोग कहते हैं कि वे घबरा गए हैं, तो वे राजनीति करना शुरू कर देते हैं, कहते हैं कि केजरीवाल उन्हें यहां बसा रहे हैं। क्या इस तरह सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी?"

ये भी पढ़ें:

  1. गैंगस्टर ने दिल्ली पर कब्जा कर लिया... दहशत में लोग, अमित शाह पर भड़के केजरीवाल
  2. नारायणा मर्डर के पीड़ित परिवार से मिलकर बोले केजरीवाल, दिल्ली में है जंगलराज
  3. विधानसभा में नशे के खिलाफ प्रस्ताव पर बोले केजरीवाल, गुजरात से देश में फैल रहा ड्रग्स
  4. 'दिल्ली दुनिया की सबसे असुरक्षित राजधानी', पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान
  5. दिल्ली की जनता में दहशत के लिए केंद्रीय गृहमंत्री सीधे तौर पर जिम्मेदार: केजरीवाल
  6. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में केजरीवाल पर फेंका गया 'लिक्विड', पूर्व सीएम बोले- मुझे रोकने से क्या होगा, क्राइम रोकिए
  7. 64 वर्षीय बुजुर्ग मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे केजरीवाल, बोले-अमित शाह से नहीं संभल रही है दिल्ली

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों में कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है, लगातार वारदातें हो रही है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते अपराध पर एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत भयावह हो गई है, लोग खुलेआम फायरिंग और चाकूबाजी कर रहे हैं. आज सुबह विश्वास नगर में बर्तन व्यापारी मॉर्निंग वॉक के लिए गया था, 2 मोटरसाइकिल सवारों ने उस पर व्यस्त सड़क पर 8 राउंड फायरिंग की और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अपराधियों की इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि वे दिल्ली की सड़कों पर खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं? पिछले 1.5 महीने में दिल्ली में कई गैंगवार और शूटआउट हो चुके हैं.''

केजरीवाल ने आगे कहा; ''दिल्ली में व्यापारियों को खुलेआम करोड़ों रुपये की फिरौती के लिए कॉल आ रहे हैं, नहीं तो उनके बच्चों को मारने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे कई मामले हैं और इन सभी मामलों में शूटर पकड़े जाते हैं और पुलिस केस बंद कर देती है. लेकिन जो फिरौती मांग रहा है, असली गैंग, मास्टरमाइंड, खुलेआम घूम रहा है. सबको पता है कि दिल्ली के अंदर 11-12 गैंग चल रहे हैं. वे 1 को भी नहीं पकड़ पाए हैं. अभी महिलाएं असुरक्षित हैं, उनका अपहरण हो रहा है, बलात्कार हो रहा है और फिर उनकी हत्या कर दी जा रही है. दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सीधे गृह मंत्री यानी अमित शाह की है. शाह पर कोई ध्यान नहीं है. अमित शाह कहां हैं?

केजरीवाल पर दिल्ली कांग्रेस ने साधा निशाना:

''निर्भया कांड पर शीला दीक्षित का इस्तीफा मांगने वाले केजरीवाल प्रतिदिन 4-5 बलात्कार और यौन उत्पीड़न की घटनाओं की जिम्मेदारी के चलते मुख्यमंत्री आतिशी का इस्तीफा क्यों नहीं लेते? खौफ में जीने को मजबूर दिल्लीवासियों की रक्षा और सुरक्षा करने की बजाय सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहायक बनने की बजाय दिल्ली के नागरिकों का मनोबल कम करने के लिए हर वो संभव कोशिश कर रहे है जिसके केजरीवाल भाजपा सरकार के साथ राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए बराबर के जिम्मेदार है. अपराध में नंबर वन राजधानी दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करके जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे है. केजरीवाल स्वयं बसें और मेट्रों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए आश्वस्त नहीं है, जबकि महिला सुरक्षा के लिए लगाए गए 50 प्रतिशत अधिक सीसीटीवी कैमरे काम ही नहीं करते? बसों के पैनिक बटन फेल होने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है, केजरीवाल इस पर चुप क्यों है? दिल्ली सरकार द्वारा घोषित 90 हजार स्ट्रीट के बदले एलईडी लगाने के वायदे का क्या हुआ, जबकि दिल्ली के रिहायशी इलाकों की सड़कों पर अंधेरी और असुरक्षित हैं.''-देवेंद्र यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

केजरीवाल के बयान पर दिल्ली बीजेपी की प्रतिक्रिया:

''दिल्ली में यदि गत दिनों में अपराध की कुछ घटनाएं हुई हैं तो दिल्ली पुलिस ने उनके अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया, पर केजरीवाल अपने अपराधी नवरत्नों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. दिल्ली में एक ओर नरेश बाल्यान, बिभव कुमार, नरेश यादव, प्रकाश जरवाल, अमानतुल्लाह खान, दिनेश मोहनिया, संजीव झा, अखिलेश पति त्रिपाठी, शरद चौहान के अपराधी रिकार्ड पर चुप्पी और दूसरी ओर अपराध की कुछ घटनाओं पर राजनीति करना केजरीवाल के काले चेहरे को दर्शाता है. आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालयान की मकोका में गिरफ्तारी कोई सामान्य बात नहीं है और दर्शाता है कि बालियान की धमकी एवं उगाही के खेल में संलिप्तता बहुत गहरी है.- वीरेन्द्र सचदेवा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी लॉ एंड ऑर्डर केंद्र सरकार को घेरा-

बांग्लादेशी और रोहिंग्या को दिल्ली किसने आने दिया?: दिल्ली में रोहिंग्याओं की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, "रोहिंग्याओं को बर्मा, बांग्लादेश से दिल्ली कौन लाया? वे सीमा पार कैसे कर गए? यह अमित शाह की जिम्मेदारी है। वे दिल्ली कैसे पहुंचे? यह भी उनकी जिम्मेदारी है। वे गृह मंत्री हैं। उन्हें दिल्ली में किसने बसने दिया? उन्हें पता है कि वे कहां हैं। अगर वे दिल्ली में हैं, तो दिल्ली पुलिस उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है, अमित शाह कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? दिल्ली में करीब 12 बड़े गैंगस्टर सक्रिय हैं, उनके बारे में हर कोई जानता है। जब दिल्ली के लोग कहते हैं कि वे घबरा गए हैं, तो वे राजनीति करना शुरू कर देते हैं, कहते हैं कि केजरीवाल उन्हें यहां बसा रहे हैं। क्या इस तरह सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी?"

ये भी पढ़ें:

  1. गैंगस्टर ने दिल्ली पर कब्जा कर लिया... दहशत में लोग, अमित शाह पर भड़के केजरीवाल
  2. नारायणा मर्डर के पीड़ित परिवार से मिलकर बोले केजरीवाल, दिल्ली में है जंगलराज
  3. विधानसभा में नशे के खिलाफ प्रस्ताव पर बोले केजरीवाल, गुजरात से देश में फैल रहा ड्रग्स
  4. 'दिल्ली दुनिया की सबसे असुरक्षित राजधानी', पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान
  5. दिल्ली की जनता में दहशत के लिए केंद्रीय गृहमंत्री सीधे तौर पर जिम्मेदार: केजरीवाल
  6. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में केजरीवाल पर फेंका गया 'लिक्विड', पूर्व सीएम बोले- मुझे रोकने से क्या होगा, क्राइम रोकिए
  7. 64 वर्षीय बुजुर्ग मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे केजरीवाल, बोले-अमित शाह से नहीं संभल रही है दिल्ली
Last Updated : Dec 7, 2024, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.