ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत पर केजरीवाल बोले- हम लोग ये जीत छीनकर लाए हैं... - चंडीगढ़ मेयर चुनाव

Chandigarh Mayor Election 2024: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए AAP के मेयर प्रत्याशी को विजेता घोषित कर दिया. इसके बाद AAP और कांग्रेस के नेता बीजेपी पर हमलावर हैं. केजरीवाल ने जमकर निशाना साधा.

s
s
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 20, 2024, 5:47 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 6:15 PM IST

नई दिल्लीः चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे लोकतंत्र की बड़ी जीत बताया है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पार्टी के संयोजक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में पहला चुनाव था और अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह बड़ी जीत है.

उन्होंने कहा, 'जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने पहले बैलट पेपर मंगवाया, उसे देखा और आज रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया, मुझे नहीं लगता भारतीय इतिहास के अंदर ऐसा कभी हुआ है. हम सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करते हैं. इतनी कठिन समय में देश के अंदर जो हालात है, जहां जनतंत्र को कुचला जा रहा है, सारे संवैधानिक संस्था कुचले जा रहे हैं. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला बहुत मायने रखता है. जनतंत्र को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला बहुत अहम है. इंडिया गठबंधन सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता है.

इंडिया गठबंधन की पहली जीतः इंडिया गठबंधन की यह पहली जीत है और बहुत बड़ी जीत है. एक तरह से यह जीत छीन के लाए हैं. उन लोगों ने तो वोट चोरी कर ली थी. लेकिन हमने हार नहीं मानी. हम आखिरी समय तक लड़ते रहे. संघर्ष करते रहे और अंत में हमारी जीत हुई. यह पूरे देश के लिए इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत है और बहुत बड़ा संकेत देता है. देश में तानाशाही चल रही है. लेकिन बीजेपी को हराया जा सकता है. बीजेपी को एकता से हराया जा सकता है, प्लानिंग और स्ट्रेटजी से हराया जा सकता है. यह आज के नतीजे ने साबित कर दिया है.

कुछ तो है गड़बड़ः उन्होंने कहा, "इस चुनाव में कुल 36 वोट थे. उन 36 मतों की गिनती में भाजपा ने 8 मत चोरी कर लिए. 25 प्रतिशत मत चोरी कर लिए. कुछ दिनों बाद लोकसभा चुनाव होने वाला है, उसमें 90 करोड़ मत हैं. 90 करोड़ मतों में से ये (भाजपा) लोग कितने मतों की चोरी करेंगे, ये सोचकर भी रुह कांप उठती है. अगर उन्हें (भाजपा) 370 सीटों का इतना विश्वास है तो कहां से आ रहा है ये विश्वास? कुछ तो गड़बड़ है."

नई दिल्लीः चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे लोकतंत्र की बड़ी जीत बताया है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पार्टी के संयोजक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में पहला चुनाव था और अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह बड़ी जीत है.

उन्होंने कहा, 'जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने पहले बैलट पेपर मंगवाया, उसे देखा और आज रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया, मुझे नहीं लगता भारतीय इतिहास के अंदर ऐसा कभी हुआ है. हम सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करते हैं. इतनी कठिन समय में देश के अंदर जो हालात है, जहां जनतंत्र को कुचला जा रहा है, सारे संवैधानिक संस्था कुचले जा रहे हैं. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला बहुत मायने रखता है. जनतंत्र को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला बहुत अहम है. इंडिया गठबंधन सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता है.

इंडिया गठबंधन की पहली जीतः इंडिया गठबंधन की यह पहली जीत है और बहुत बड़ी जीत है. एक तरह से यह जीत छीन के लाए हैं. उन लोगों ने तो वोट चोरी कर ली थी. लेकिन हमने हार नहीं मानी. हम आखिरी समय तक लड़ते रहे. संघर्ष करते रहे और अंत में हमारी जीत हुई. यह पूरे देश के लिए इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत है और बहुत बड़ा संकेत देता है. देश में तानाशाही चल रही है. लेकिन बीजेपी को हराया जा सकता है. बीजेपी को एकता से हराया जा सकता है, प्लानिंग और स्ट्रेटजी से हराया जा सकता है. यह आज के नतीजे ने साबित कर दिया है.

कुछ तो है गड़बड़ः उन्होंने कहा, "इस चुनाव में कुल 36 वोट थे. उन 36 मतों की गिनती में भाजपा ने 8 मत चोरी कर लिए. 25 प्रतिशत मत चोरी कर लिए. कुछ दिनों बाद लोकसभा चुनाव होने वाला है, उसमें 90 करोड़ मत हैं. 90 करोड़ मतों में से ये (भाजपा) लोग कितने मतों की चोरी करेंगे, ये सोचकर भी रुह कांप उठती है. अगर उन्हें (भाजपा) 370 सीटों का इतना विश्वास है तो कहां से आ रहा है ये विश्वास? कुछ तो गड़बड़ है."

Last Updated : Feb 20, 2024, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.