हल्द्वानी(उत्तराखंड): नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की दो नृत्यांगनाओं आंचल जोशी और कनिका तिवारी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. 20 फरवरी को मध्यप्रदेश के खजुराहो नृत्य समारोह की 50वीं स्वर्ण जयंती में 1500 अन्य कत्थक नृतकों के साथ प्रतिभाग कर आंचल और कनिका ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है. इन्होंने समारोह में शामिल 1484 कलाकारों के साथ सबसे अधिक संख्या में कथक नृत्य प्रदर्शन का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड 1000 कलाकारों ने कथक कर बनाया था.
आंचल जोशी और कनिका तिवारी हल्द्वानी के नुपूर नृत्य कला केंद्र की छात्राएं रही हैं. दोनों ने ही दिल्ली से कथक में मास्टर डिग्री हासिल की है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दोनों बालिकाओं को शुभकामनाएं दी. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने पर आंचल जोशी ने खुशी जाहिर करते हुए अपनी कामयाबी का श्रेय गौंजाजाली बिचली निवासी अपने दादाजी समाजसेवी अमरनाथ जोशी और दादीजी समाजसेवी मुन्नी जोशी को दिया है.
आंचल ने संगीत की शुरुआती बारीकियां ‘कुंती कला केंद्र हल्द्वानी’ से सीखी और नुपूर कला केंद्र में आगे की पढाई की.
आंचल जोशी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के दिन दिल्ली में कत्थक नृत्य कला का प्रदर्शन करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी सम्मानित कर चुके हैं. आंचल ने भारत के विभिन्न राज्यों में अपने कला का प्रदर्शन कर कई सम्मान प्राप्त किया है.आंचल द्वारा विश्वपटल पर राज्य और क्षेत्र का नाम रोशन किए जाने से परिजन भी उत्साहित हैं.