वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की संख्या में रोजाना तेजी से इजाफा हो रहा है. देश से ज्यादा विदेशी भक्त यहां पूजा-पाठ के लिए पहुंच रहे हैं. पिछले 5 साल में 139 से ज्यादा देशों के श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. इसमें अमेरिका के भक्तों की संख्या सबसे ज्यादा है. यही वजह है कि अब वाराणसी आने वाले विदेशी सैलानियों को भी आसानी से दर्शन की सुविधा देने के लिए विश्वनाथ मंदिर ने एक अलग प्लान तैयार किया है. विदेशी भक्त मंदिर प्रशासन की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग के जरिए सुगम दर्शन का लाभ उठा सकते हैं.
मंदिर न्यास की व्यवस्था के तहत विदेशी सैलानी 600 रुपये में ऑनलाइन बुकिंग कर इसका लाभ उठा सकते हैं. काशी में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. विश्वनाथ मंदिर में हर रोज लाखों की संख्या में लोग दर्शन कर रहे हैं. स्थानीय स्तर पर लोग आसपास के जिलों से भी आते हैं. इसके अलावा विदेशों से भी बड़ी संख्या में मंदिर में भक्तों की भीड़ आ रही है. विदेशी श्रद्धालुओं को लंबी-लंबी कतारों में कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए विश्वनाथ मंदिर ने दर्शन पूजन के लिए 600 रुपये शुल्क विदेशियों के लिए निर्धारित किया है. इसके जरिए आसानी से वे बाबा के दर्शन कर सकेंगे.
![अन्य देशों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-06-2024/up-var-3-baba-7200982_08062024204739_0806f_1717859859_81.jpg)
मंदिर की तरफ से दर्शन-पूजन के बाद इन्हें अंग वस्त्र और प्रसाद भी दिया जाएगा. सनातनी हिंदुओं के लिए गर्भगृह में प्रवेश होगा, जबकि विदेशियों को बाहर से दर्शन का लाभ मिलेगा. श्रद्धालुओं की संख्या में 5 गुना वृद्धि हुई है. इससे मंदिर प्रशासन मंदिर में आने वाले चढ़ावे और हुंडी में प्राप्त रकम से श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं में भी इजाफा कर रहा है.
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि विदेशी श्रद्धालुओं की भीड़ तेजी से बढ़ रही है. इसलिए सुगम दर्शन का इंतजाम किया गया है. अमेरिका से सबसे ज्यादा शिव भक्तों के यहां दर्शन किए. दूसरे नंबर पर इटली जबकि तीसरे नंबर पर रूस, चौथे नंबर पर मलेशिया और पांचवें नंबर पर स्पेन के भक्त रहे.
![विदेशी श्रद्धालु पूजा पाठ के लिए बाबा के धाम पहुंच रहे.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-06-2024/up-var-3-baba-7200982_08062024204739_0806f_1717859859_399.jpg)
मंदिर की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2019 से 31 मार्च 2024 तक अमेरिका के 10.20 प्रतिशत, इटली के 9.78, रूस के 9.62, मलेशिया के 7.64, स्पेन के 7.8 प्रतिशत भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन किया. इसी कड़ी में फ्रांस के 6.86, जापान के 4.7, ब्रिटेन के 4.2 प्रतिशत भक्तों ने बाबा के दर्शन किए.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, बांग्लादेश, बेल्जियम समेत कुल 139 से ज्यादा देशों के श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया. विदेशी भक्तों का यह आंकड़ा मंदिर को भी जबरदस्त फायदा पहुंचा रहा है. 2023-24 में भी विदेशी श्रद्धालुओं की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें : दुधवा टाइगर रिजर्व की बाघिन 'शर्मीली' बनी मां, 4 शावकों को दिया जन्म, नेचर गाइड ने खींची मनमोहक तस्वीरें