बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में हनुमान चालीसा और अजान को लेकर उठा तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, 17 मार्च रविवार को अजान के दौरान हनुमान चालीसा बजाने पर एक दुकानदार की पिटाई कर दी गई थी, जिसके विरोध में मंगलवार यानी आज 19 मार्च को विरोध प्रदर्शन किया गया. इस 'हनुमान चालीसा रैली' प्रोटेस्ट में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद तेजस्वी सूर्या भी शामिल हुए. जहां से कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
इस विरोध प्रदर्शन में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे और भाजपा विधायक एस सुरेश कुमार भी शामिल थे, पुलिस ने उन्हें भी एहतियातन हिरासत में लिया. विरोध प्रदर्शन के वक्त बेंगलुरु पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए हल्का बल का भी प्रयोग किया. हिरासत में लिए जाने के बाद तेजस्वी सूर्या ने प्रदर्शनकारियों से वापस जाने का आग्रह किया, उन्होंने कहा 'सब चले जाएं'
बता दें, 17 मार्च रविवार को बेंगलुरु शहर के सिद्दन्ना लेआउट के पास अजान के वक्त एक दुकानदार ने तेज साउंड में 'हनुमान चालीसा' बजा दिया था. जिसे लेकर एक समूह और दुकानदार के बीच विवाद हो गया और समूह के द्वारा इस दुकानदार की पिटाई कर दी. इसी मामले को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है. आज पीड़ित दुकानदार के समर्थन में लोगों और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने 'हनुमान चालीसा रैली' निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने भगवा झंडे लहराए और 'जय श्री राम' के नारे लगाए.
पुलिस ने अपने बयान में कहा कि इस घटना के सिलसिले में पांच लोग को गिरफ्तार किये गए हैं, जिनमें से दो को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, युवाओं के एक समूह ने 'अजान' के दौरान रविवार को जुमा मस्जिद रोड पर अपनी दुकान में तेज आवाज पर मुकेश द्वारा 'हनुमान चालीसा' बजाने पर आपत्ति जताई और उसके साथ मारपीट की थी.
ये भी पढ़ें-