यलहंका : कर्नाटक के हेसरघट्टा यलहंका तालुक के पास शिवकोट गांव में अतिक्रमणकारियों ने जेसीबी मशीन में आग लगा दी. दरअसल, इलाके में अतिक्रमणकारियों के द्वारा सरकारी जमीन और सड़क पर अतिक्रमण कर लिया गया था और जब राजस्व विभाग के अधिकारी सड़क से अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चला रहे थे, तभी अतिक्रमणकारियों के द्वारा जेसीबी मशीन में आग लगा दी गई. अधिकारियों को डराने के लिए आग लगाने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें, शिवकोट गांव के बाचेगौड़ा में अतिक्रमणकारियों ने लगभग 100 एकड़ भूमि को जोड़ने वाली सड़क पर अतिक्रमण कर उसे अवरुद्ध कर दिया था. सर्वे नंबर 10/7 की जमीन से होकर गुजरने वाली मुदुकदाहल्ली लिंक रोड पर अतिक्रमण किया गया था. ग्रामीणों ने सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग से गुहार लगाई थी. जिसके बाद राजस्व विभाग के अधिकारी ने एक्शन लिया और सड़क से अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाने लगे.
उसी दौरान अतिक्रमणकारियों ने जेसीबी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. दरअसल, अतिक्रमणकारियों के परिवार से एक व्यक्ति शराब की बोतल में पेट्रोल लेकर आया और जेसीबी पर डालकर आग लगा दी. आग की लपटों से जेसीबी जलकर खाक हो गई. उस व्यक्ति चेतन के खिलाफ राजानुकुंटे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें-