हासन: कर्नाटक के हासन में होयसलानगर इलाके में दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इलाकाई लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियों की आजाव सुनी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद हासन के एसपी मोहम्मद सुजीता मौके पर पहुंचे.
फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से साक्ष्य जुटाए और फिर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को संदेह है कि यह 'हत्या और आत्महत्या का मामला' है. पुलिस का मानना है कि यह हत्याकांड संपत्ति के विवाद के चलते अंजाम दिया गया है.
हसन के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीता एम एस के अनुसार, दो व्यक्ति एक कार में होयसला नगर आए थे और एक प्लॉट के पास किसी मुद्दे पर उन्हें तीखी बहस करते देखा गया. इसके बाद, आस-पास रहने वाले लोगों ने गोलियों की आवाज सुनी. एक व्यक्ति कार के बाहर मृत पाया गया, जबकि दूसरा वाहन के अंदर.
ऐसा प्रतीत होता है कि कार के अंदर मृत पाए गए व्यक्ति ने पहले दूसरे व्यक्ति को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली. सुजीता ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान हसन के शराफत अली और बेंगलुरु के आसिफ के रूप में हुई है.