करनाल : हरियाणा के करनाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कैदी पिता बेटे से वीडियो कॉल पर बात किया करता था. बेटे ने वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग और फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी जिसके बाद अब पूरे मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है.
उम्रकैद की सज़ा काट रहा है कैदी
दरअसल जेल के एक कैदी के बेटे ने अपने पिता से कॉल के बाद वीडियो और फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक पूरा मामला करनाल जेल से जुड़ा हुआ है. घटना के बाद से जेल प्रशासन सकते में आ गया है. करनाल के जेल प्रशासन ने जब शुरुआती जांच की तो सामने आया है कि उम्रकैद की सज़ा काट रहे एक कैदी के बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है. जब जेल प्रशासन ने उस कैदी से इस बारे में पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया है कि उसके बेटे ने ही वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की है. वहीं राम नगर थाने में पुलिस ने कैदी के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
कैदी के बेटे ने इंस्टाग्राम पर डाली वीडियो और तस्वीरें
दरअसल जितने भी यहां कैदी हैं, उनको अपने परिवार से बात करने के लिए जेल प्रशासन की ओर से समय दिया जाता है. कैदी जेल में लगे हुए सॉफ्टवेयर के जरिए ऑडियो या वीडियो कॉल कर सकते हैं. लेकिन जब कैदी ने वीडियो कॉल की तो उसके बाद उसके बेटे ने स्क्रीन शॉट लेकर और वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग करके इंस्टाग्राम पर उसे डाल दिया. इसके बाद ये पूरा मामला करनाल जेल प्रशासन के संज्ञान में आया. अब पूरे मामले की जांच जारी है.