ETV Bharat / bharat

लखनऊ के बाद अब कानपुर के टाॅप-10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी;  रूस से भेजा ई-मेल - Bomb Threat in Kanpur - BOMB THREAT IN KANPUR

कानपुर के टाॅप 10 स्कूलों (Bomb Threat in Kanpur) को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल मिलने के बाद पुलिस सक्रिय है. हालांकि प्राथमिक जांच के बाद पुलिस मेल के फर्जी बता रही है. बताया जा रहा है कि मेल रूस के किसी सर्वर से भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 1:42 PM IST

Updated : May 15, 2024, 2:52 PM IST

कानपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान (13 मई) के बाद पुलिस अफसर थोड़ी राहत की उम्मीद में थे, लेकिन 14 मई को दोपहर कानपुर के कौशलपुरी स्थित सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर को मिले एक मेल ने सभी नींद उड़ा दी. मेल में कानपुर के टॉप 10 स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी. स्कूल प्रशासन ने आननफानन पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने प्राथमिक पड़ताल के बाद स्पष्ट किया है कि यह मेल रूस के किसी सर्वर से भेजा गया है जो पूरी तरह से फर्जी है. हालांकि पुलिस अलर्ट है और गहनता से जांच की जा रही है.

बताया गया कि सिटी एरिया स्थित कौशलपुरी स्थित सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर के संचालक को मंगलवार दोपहर पास ईमेल प्राप्त हुआ. प्रधानाचार्य कक्ष में मौजूद कर्मचारी ने इसकी जानकारी अन्य कर्मचारियों को दी. इसके बाद यह मैसेज सिटी साइड एरिया के सभी स्कूलों के ग्रुपों में वायरल हो गई. सूचना वायरल होते ही सभी स्कूलों में हड़कंप मच गया.

यह मामला संज्ञान में आते ही एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने अधीनस्थ अफसरों से सघन चेकिंग अभियान शुरू करने के आदेश दिए. हालांकि अभी तक पुलिस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि कुछ दिनों पहले लखनऊ व दिल्ली में भी इसी तरीके के ईमेल से अफवाह फैलाई गई थी. पुलिस अफसरों का कहना है कि यह मेल रूस के किसी सर्वर से जारी किया गया है जो पूरी तरीके से फर्जी है. पुलिस के अनुसार इस तरह के ईमेल को लेकर किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि इसी तरह से दो दिन पहले ही लखनऊ में एयरपोर्ट और 3-4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. पुलिस में इन जगहों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया था.

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु: स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें : गोण्डा: स्कूल बम विस्फोट मामले में पुलिस ने ठेका लेने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

कानपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान (13 मई) के बाद पुलिस अफसर थोड़ी राहत की उम्मीद में थे, लेकिन 14 मई को दोपहर कानपुर के कौशलपुरी स्थित सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर को मिले एक मेल ने सभी नींद उड़ा दी. मेल में कानपुर के टॉप 10 स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी. स्कूल प्रशासन ने आननफानन पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने प्राथमिक पड़ताल के बाद स्पष्ट किया है कि यह मेल रूस के किसी सर्वर से भेजा गया है जो पूरी तरह से फर्जी है. हालांकि पुलिस अलर्ट है और गहनता से जांच की जा रही है.

बताया गया कि सिटी एरिया स्थित कौशलपुरी स्थित सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर के संचालक को मंगलवार दोपहर पास ईमेल प्राप्त हुआ. प्रधानाचार्य कक्ष में मौजूद कर्मचारी ने इसकी जानकारी अन्य कर्मचारियों को दी. इसके बाद यह मैसेज सिटी साइड एरिया के सभी स्कूलों के ग्रुपों में वायरल हो गई. सूचना वायरल होते ही सभी स्कूलों में हड़कंप मच गया.

यह मामला संज्ञान में आते ही एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने अधीनस्थ अफसरों से सघन चेकिंग अभियान शुरू करने के आदेश दिए. हालांकि अभी तक पुलिस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि कुछ दिनों पहले लखनऊ व दिल्ली में भी इसी तरीके के ईमेल से अफवाह फैलाई गई थी. पुलिस अफसरों का कहना है कि यह मेल रूस के किसी सर्वर से जारी किया गया है जो पूरी तरीके से फर्जी है. पुलिस के अनुसार इस तरह के ईमेल को लेकर किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि इसी तरह से दो दिन पहले ही लखनऊ में एयरपोर्ट और 3-4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. पुलिस में इन जगहों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया था.

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु: स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें : गोण्डा: स्कूल बम विस्फोट मामले में पुलिस ने ठेका लेने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Last Updated : May 15, 2024, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.