कांकेर: कांकेर के सरकारी छात्रावास में 16 साल की बच्ची के गर्भवती होने के मामले में कांग्रेस की जांच समिति बुधवार को छात्रावास पहुंची. हालांकि कांग्रेस जांच समिति के सदस्यों को पीड़िता या फिर उसके घरवालों से मिलने नहीं दिया गया. इसे लेकर जांच कमेटी की संयोजक अनिला भेड़िया ने कहा कि साजिश के तहत हमें पीड़िता से मिलने नहीं दिया गया है. हालांकि हमारी टीम ने यहां हॉस्टल अधीक्षिका से यहां की गतिविधियों पर चर्चा की है.
अव्यवस्थित है छात्रावास: इस बारे में कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा, "आज हम छात्रवास पहुंचे थे. पीड़ित बालिका और परिजन से मुलाकात नहीं हो पाई. इन लोगों ने सिखा-पढ़ा दिया होगा. आज अधीक्षिका बीईओ, डीईओ मौजूद थे, उनसे चर्चा हुई है. वैसे भी इस छात्रावास में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं हैं. 75 बच्चे हैं और 2 रूम है. उनके सोने-पढ़ने की कोई व्यवस्था नहीं है. स्थिति यह है कि न बाउंड्री वॉल, न दरवाजा, न वॉश रूम में दरवाजा है. ऐसी स्थिति में बच्चियां यहां पढ़ रही है."
जानिए क्या है मामला: छत्तीसगढ़ के कांकेर के कन्या आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली 16 साल की छात्रा गर्भवती हो गई. अधिकारियों ने इसकी शिकायत मिलने के बाद जांच के आदेश दिए थे. वहीं, छोटे बेठिया गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्थानीय विधायक विक्रम उसेंडी से शिकायत की थी.
दीपक बैज को रिपोर्ट सौंपेगी टीम: वहीं, इस पूरे मामले में कांग्रेस ने जांच कमेटी का गठन किया है. इस समिति में 6 सदस्य है. इस कमेटी की संयोजक पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया हैं. इनके अलावा बालोद विधायक संगीता सिन्हा, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी, नारायणपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामवति और कांकेर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष को कमेटी का सदस्य बनाया गया है. सभी बुधवार को मौके पर पहुंची थी. ये समिति जांच के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को रिपोर्ट सौंपेगी.