नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. कन्हैया कुमार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. कन्हैया कुमार और सुनीता केजरीवाल की मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि सुनीता केजरीवाल कन्हैया कुमार के पक्ष में भी चुनाव प्रचार कर सकती हैं.
सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के बाद कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में अभी जो परिस्थिति है और जिस तरह से तानाशाही चल रही है किसी को भी पकड़कर बिना वजह जेल में बंद किया जा रहा हैं. इस तानाशाही के खिलाफ हम पिछले कई सालों से लड़ रहे हैं. तानाशाही के खिलाफ इस लड़ाई में हम सब एकजुट हैं. ये लड़ाई हम सब लोग मिलकर लड़ेंगे सब बात उनको को बताने के लिए, लोकतंत्र को बचाने के लिए हम गए थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों को अपमानित कर रही है. जनता के द्वारा चुने हुए मुख्यमंत्री को साजिशन जेल में डाल दिया गया है. दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर इंडिया गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में 7 में से चार सीट पर आम आदमी पार्टी और तीन सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी के खिलाफ कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को इंडिया गठबंधन के तहत अपना उम्मीदवार बनाया है. कन्हैया कुमार और मनोज तिवारी बिहार के रहने वाले हैं और इस लोकसभा सीट के अंतर्गत बड़ी संख्या में मतदाता पूर्वांचल और बिहार के हैं. कन्हैया कुमार उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से जोर-जोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. आम आदमी पार्टी का उन्हें पूरा सहयोग भी मिल रहा है.
ये भी पढ़ें : केजरीवाल को चुनाव से पहले क्यों गिरफ्तार किया, सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब
बता दें कि दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में बीती 21 मार्च को परिवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद हैं. ऐसे में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार का मोर्चा संभाल लिया है. सुनीता केजरीवाल रोड शो के जरिए लोगों से जेल का जवाब बोर्ड से आशीर्वाद अभियान चला रही हैं. इस बीच कन्हैया कुमार से उनकी मुलाकात अहम मानी जा रही है. चर्चा यह भी है कि कन्हैया कुमार सुनीता केजरीवाल को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए भी रोड शो करने या प्रचार करने की अपील कर सकते हैं. दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद लोगों का भावनात्मक जुड़ा उनके प्रति बढ़ा है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, नसीब सिंह और नीरज बसोया ने पार्टी से दिया इस्तीफा