चंडीगढ़: 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अचानक से अफरा-तफरी मच गई और जमकर हंगामा हुआ. खबर सामने आई कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है. इस बीच कई वीडियो सामने आए. जिसमें कंगना एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्डों के साथ बहस करती नजर आ रही है. कुछ देर बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मामले को विस्तार से बताया.
6 जून 2024 की घटना: बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि जब वो दिल्ली जा रही थीं, तो चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा. कंगना के मुताबिक जब वो दिल्ली की यात्रा करने के लिए चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर बोर्डिंग पॉइंट की ओर बढ़ रही थी, तब CISF अधिकारी कुलविंदर कौर ने उनके साथ बहस की और थप्पड़ मार दिया. कंगना ने वीडियो जारी कर इस बात की पुष्टि की और पुलिस में शिकायत दी.
सामने आया महिल कांस्टेबल का वीडियो! घटना के कुछ देर बाद एक और वीडियो सामने आया. वीडियो में कंगना रनौत को कथित थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर नजर आई. वीडियो में कुलविंदर ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने कहा था कि महिलाएं 100-100 रुपये लेकर आंदोलन में धरने पर बैठी है. उस आंदोलन में मेरी मां भी थी. बताया जा रहा है कंगना के इसी बयान से कुलविंदर खफा थी. जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
महिला कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज: देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया. कंगना की शिकायत पर सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर (Kulvinder Kaur) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने कुलविंदर पर आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज किया. इसके अलावा सीआईएसएफ ने कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया है.
किसान संगठनों ने दिया कुलविंदर कौर को समर्थन: पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान संगठनों ने इस मामले पर सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर का समर्थन किया है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कंगना ने गलत बयान दिया था. जिससे उसकी भावना आहत थी. पंजाब को खालिस्तानी कहा गया. एक साल तक उनकी इंसल्ट की गई. राकेश टिकैत ने कहा कि कुलविंदर के खिलाफ अगर गलत कार्रवाई हुई तो इसका विरोध होगा. पूरा पंजाब और किसान समुदाय उसके साथ है.
कुलविंदर को सम्मानित करने का फैसला: जींद के उचाना में किसानों ने सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सम्मानित करने की घोषणा की. बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर की रिहाई के बाद उसे उचाना धरने पर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा. किसान नेता आजाद पालवां ने कहा कि कुलविंदर कौर ने जो थप्पड़ कंगना को जड़ा है. उसकी गूंज पूरी दुनिया के अंदर गई है. कुलविंदर कौर की भावनाओं को ठेस पहुंची थी. किसी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना, किसी के माता-पिता को कुछ गलत कहना सही नहीं है. इसलिए वे कुलविंदर कौर के पक्ष में खड़े हैं.
कुलविंदर कौर ने सोशल मीडिया पर किए एक के बाद एक कई पोस्ट: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट कर अपनी भड़ास निकाली है. कुलविंदर ने कहा कि जब बात स्वाभिमान की हो तो नौकरी, तख्त, ताज नहीं देखे जाते. उसने सोशल मीडिया पर लिखा "मुझे ये नौकरी खोने का डर नहीं है...मैं अपनी मां के सम्मान के लिए ऐसी हजारों नौकरियां खोने के लिए तैयार हूं"
ये मामला फिलहाल शांत होता नहीं दिखाई दे रहा है. किसानों का कहना है कि अगर कुलविंदर कौर पर कोई कार्रवाई की गई, तो वो आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे. लिहाजा इस मुद्दे पर एक बार फिर से किसान सराकर के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं. किसानों का मानना है कि कंगना ने किसानों का अपमान किया था. जिसका बदला कुलविंदर कौर ने लिया है.