रोहतक: हरियाणा चुनाव में अप्रत्याशित नतीजे आये हैं. एग्जिट पोल में जहां कांग्रेस को बहुमत मिल रहा था वहीं असली नतीजे आने के बाद पांसा पलट गया और बीजेपी बहुमत में आती दिख रही है. इसी बीच पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा आरोप लगाया है.
मतगणना के बीच भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने कई सीटें जीती हैं और कई सीटों पर आगे चल रही है. लेकिन, उन्हें अपडेट नहीं किया गया है, कई जगहों पर मतगणना भी रोक दी गई है. मैं अपने सभी साथियों से अनुरोध करता हूं कि वे डटे रहें, हमें बहुमत मिल रहा है.
कांग्रेस ने कई सीटें जीती हैं और कई सीटों पर आगे चल रही है। लेकिन, उन्हें अपडेट नहीं किया गया है, कई जगहों पर मतगणना रोक दी गई है।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) October 8, 2024
मैं अपने सभी साथियों से अनुरोध करता हूं कि वे डटे रहें, हमें बहुमत मिल रहा है। pic.twitter.com/JDep4NE5qF
भूपेंद्र हुड्डा रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई सीट से जीत चुके हैं. इस बार हरियाणा में चौतरफा कांग्रेस की लहर बताई जा रही थी. 5 अक्टूबर को वोटिंग के बाद भी सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत दिखाया जा रहा था. वहीं मतगणना के दिन सुबह 8 से 9 बजे तक भी नतीजे कांग्रेस के पक्ष में दिख रहे थे. बैलट पेपर की गणना में कांग्रेस करीब 60 सीट और बीजेपी 15 के आस-पास थी. लेकिन 9 बजे के बाद ईवीएम खुलते ही कांग्रेस पीछे हो गई और बीजेपी ने बहुंत का आंकड़ा छू लिया.
2019 चुनाव की तरह इस बार भी कई सीटों पर मामूली अंतर से हार जीत हुई है. इसी के चलते कांग्रेस और बीजेपी में कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. अभी मतगणना चल रही है. और कई सीटों पर बेहद कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है. इसी बीच भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि हमें बहुमत मिल रहा है. कई सीटों पर मतगणना रोक दी गई है.
ये भी पढ़ें- तोशाम में काउंटिंग जारी, श्रुति चौधरी का जलवा कायम, जीत की मंजिल की ओर