बेमेतरा: बोरसी बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद का दर्द अभी भी थमा नहीं है. पिरदा में अभी भी गम का महौल है. जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम ने अब न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच के आदेश दिए जाने के बाद अब ये उम्मीद जगी है कि जल्द ही हादसे का सच सबके सामने आएगा. जो भी लोग हादसे के दोषी है उनको सजा भी मिलेगी. बोरसी हादसे पर सियासत भी लगातार गर्मा रही है. कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने आज एसपी से मुलाकात कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
धमाके की होगी न्यायिक जांच: न्यायिक जांच के आदेश दिए जाने के पहले कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला. कांग्रेस के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू से मिलकर मामले में तत्काल FIR दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस ने एसपी से कहा है कि धमाके में जो भी दोषी आदमी है उसपर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.
''हादसे के तीन दिन बीत जाने के बाद भी इस संबंध में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया. ऐसा लग रहा है जैसे सरकार और उसका सिस्टम फैक्ट्री प्रबंधन का बचाव कर रहा है. इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए. जो भी दोषी हैं उनपर एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए. शासन और प्रशासन को ये पता होना चाहिए कि फैक्ट्री वैध है या अवैध इसका भी पता चलना चाहिए''. - आशीष छाबड़ा, पूर्व विधायक, कांग्रेस
''बेमेतरा हादसे को लेकर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा आज कांग्रेस नेताओं के साथ मिलने आए. बोरसी बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके की जांच पर बातचीत हुई. कांग्रेस ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ शिकायत दर्ज होनी चाहिए. हमने उनका आवेदन ले लिया है''. - रामकृष्ण साहू, एसपी, बेमेतरा
बोरसी हादसे में अपडेट: बोरसी में हुए हादसे के तीन दिन बीत गए हैं. प्रशासन ने अभी तक सिर्फ एक मौत की पुष्टि की है. हादसे में सात लोगों के घायल होने की पुष्टि भी जिला प्रशासन की ओर से की गई है. हादसे के बाद से आठ मजदूर अभी भी लापता हैं. सरकार की ओर से मृतक के परिवार वालों को पांच लाख की आर्थिक मदद और घायलों को 50 पचास हजार की मदद देने का ऐलान किया है.