ETV Bharat / bharat

JEE ADVANCED की AIR 16053 पर स्टूडेंट को मिली IIT, JEE MAIN की AIR 1368129 पर मिली NIT - JoSAA Counselling 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 9:30 PM IST

जोसा काउंसलिंग 2024 के चौथे राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट जारी किया गया है. चौथे राउंड में आवंटित आईआईटी से संतुष्ट नहीं हैं और सीट छोड़कर फीस विड्रोल करवाना चाहते हैं, वे जोसा वेबसाइट पर जाकर सीट विड्रोल कर सकते हैं. इसके लिए अंतिम तारीख 15 जुलाई को 5 बजे तक है.

जोसा काउंसलिंग
जोसा काउंसलिंग (ETV Bharat File Photo)

कोटा. देश की आईआईटी व एनआईटी सहित 121 संस्थानों की 59917 सीटों के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling) में बुधवार को चौथे राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट जारी किया गया. जिन कैंडिडेट्स को पहली बार सीट आवंटन हुआ है, उन्हें 15 जुलाई तक जरूरी दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड कर सीट एक्सेप्टेंस करनी होगी. इसके साथ ही फीस भी जमा कराकर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी.

बुधवार को जारी हुए सीट अलॉटमेंट के आधार पर सामने आया है कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) की ऑल इंडिया रैंक (AIR) 16053 वाले मेल कैंडिडेट जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे और 24443 रैंक वाली छात्रा को फीमेल पूल कोटा से आईआईटी धारवाड़ की 5 वर्षीय इंटरडिसिप्लिनरी साइंस की ब्रांच में एडमिशन मिला है.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN) की एआईआर 1368129 वाले स्टूडेंट को ओपन कैटेगरी और 1094961 रैंक वाली छात्रा को फीमेल पूल कोटे से एनआईटी सिक्किम में होम स्टेट कोटा से सिविल ब्रांच आवंटित हुई है.

पढ़ें : देश की 23 IIT में 17वें पायदान पर जोधपुर, कंप्यूटर साइंस ब्रांच में 16 आईआईटी आगे - JoSAA Counselling 2024

सीट विड्रोल करने का मौका 15 जुलाई : अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी सीट विड्रोल करने का मौका 15 जुलाई को 5 बजे तक है. चौथे राउंड में आवंटित आईआईटी से संतुष्ट नहीं हैं और सीट छोड़कर फीस विड्रोल करवाना चाहते हैं, वे जोसा वेबसाइट पर जाकर सीट विड्रोल कर सकते हैं. कैंडिडेट विड्रोल विकल्प पर कारण बताकर अपनी आवंटित सीट छोड़ सकेंगे. ऐसे में कैंडिडेट के 5 हजार रुपए प्रोसेसिंग काउंसलिंग फीस काटकर शेष राशि लौटा दी जाएगी.

आईआईटी के लिए जोसा काउंसलिंग का पांचवां राउंड अंतिम राउंड है. ऐसे में वे कैंडिडेट जो अगले वर्ष भी जेईई एडवांस्ड 2025 देने के इच्छुक हैं और अपनी आवंटित आईआईटी की सीट से संतुष्ट नहीं है, उन्हें 15 जुलाई शाम 5 बजे तक अपनी आवंटित आईआईटी की सीट को विड्रोल करवाना जरूरी है, अन्यथा वे अगले वर्ष जेईई एडवांस्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे. एनआईटी के लिए जोसा काउंसलिंग के पांचवें राउंड के बाद भी खाली रही सीटों के लिए दो राउंड में सीएसएबी के जरिए स्पेशल राउंड काउंसलिंग करवाई जाएगी.

कोटा. देश की आईआईटी व एनआईटी सहित 121 संस्थानों की 59917 सीटों के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling) में बुधवार को चौथे राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट जारी किया गया. जिन कैंडिडेट्स को पहली बार सीट आवंटन हुआ है, उन्हें 15 जुलाई तक जरूरी दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड कर सीट एक्सेप्टेंस करनी होगी. इसके साथ ही फीस भी जमा कराकर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी.

बुधवार को जारी हुए सीट अलॉटमेंट के आधार पर सामने आया है कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) की ऑल इंडिया रैंक (AIR) 16053 वाले मेल कैंडिडेट जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे और 24443 रैंक वाली छात्रा को फीमेल पूल कोटा से आईआईटी धारवाड़ की 5 वर्षीय इंटरडिसिप्लिनरी साइंस की ब्रांच में एडमिशन मिला है.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN) की एआईआर 1368129 वाले स्टूडेंट को ओपन कैटेगरी और 1094961 रैंक वाली छात्रा को फीमेल पूल कोटे से एनआईटी सिक्किम में होम स्टेट कोटा से सिविल ब्रांच आवंटित हुई है.

पढ़ें : देश की 23 IIT में 17वें पायदान पर जोधपुर, कंप्यूटर साइंस ब्रांच में 16 आईआईटी आगे - JoSAA Counselling 2024

सीट विड्रोल करने का मौका 15 जुलाई : अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी सीट विड्रोल करने का मौका 15 जुलाई को 5 बजे तक है. चौथे राउंड में आवंटित आईआईटी से संतुष्ट नहीं हैं और सीट छोड़कर फीस विड्रोल करवाना चाहते हैं, वे जोसा वेबसाइट पर जाकर सीट विड्रोल कर सकते हैं. कैंडिडेट विड्रोल विकल्प पर कारण बताकर अपनी आवंटित सीट छोड़ सकेंगे. ऐसे में कैंडिडेट के 5 हजार रुपए प्रोसेसिंग काउंसलिंग फीस काटकर शेष राशि लौटा दी जाएगी.

आईआईटी के लिए जोसा काउंसलिंग का पांचवां राउंड अंतिम राउंड है. ऐसे में वे कैंडिडेट जो अगले वर्ष भी जेईई एडवांस्ड 2025 देने के इच्छुक हैं और अपनी आवंटित आईआईटी की सीट से संतुष्ट नहीं है, उन्हें 15 जुलाई शाम 5 बजे तक अपनी आवंटित आईआईटी की सीट को विड्रोल करवाना जरूरी है, अन्यथा वे अगले वर्ष जेईई एडवांस्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे. एनआईटी के लिए जोसा काउंसलिंग के पांचवें राउंड के बाद भी खाली रही सीटों के लिए दो राउंड में सीएसएबी के जरिए स्पेशल राउंड काउंसलिंग करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.