हिसार: जननायक जनता पार्टी आज हिसार में नव संकल्प रैली का आयोजन करेगी. बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद जेजेपी इस रैली के जरिए अपनी बात रखेगी. चर्चा है कि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कार्यकर्ताओं के सामने आगामी रणनीति का ऐलान कर सकते हैं. चर्चा ये भी है कि जेजेपी के 4 से पांच विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. मंगलवार को दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक में जेजेपी के 5 विधायक नहीं पहुंचे थे.
हिसार में जेजेपी की नव संकल्प रैली: माना जा रहा है कि दस विधायकों वाली जेजेपी पार्टी टूट सकती है. उनके 4 से 5 विधायक बीजेपी में जा सकते हैं. रैली में इन कयासों पर भी स्थिति साफ हो सकती है. इससे पहले जींद में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर जेजेपी नव संकल्प रैली कर रही है. अब तक उनकी 6 रैली हो चुकी हैं. हिसार में उनकी सातवीं रैली होगी. इस रैली में कई बड़े ऐलान होने की संभावना है.
रैली में बड़े ऐलान की संभावना: जींद में पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा था कि "उचाना हलका उनका परिवार है. हर दौरे में उचाना हलके के लोगों ने उनका साथ दिया है. यहां के लोगों का अहसान वो ताउम्र नहीं उतार सकते हैं. जेजेपी पार्टी भी जींद की पावन धरा पांडू पिंडारा में बनी. जींद और उचाना उनके लिए बहुत अहम है. जींद पार्टी का शरीर है, तो उचाना उस शरीर का दिल है. उचाना को विकास के मामले में आगे लेकर जाना उनकी सोच है."