बलांगीर: ओडिशा में एक युवक और उसकी प्रेमिका की हत्या मामले में बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि, ओडिशा पुलिस ने कुछ समय पहले बालंगीर के जंगल से युवक और युवती का शव बरामद किया था. पुलिस के मुताबिक, युवक और युवती की हत्या पैसों के लेन-देन के विवाद के कारण की गई. मृतकों का नाम जावेद और उसकी गर्लफ्रैंड है जो झारखंड के बोकारो शहर के रहने वाले थे.
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक स्थानीय निवासी है और बाकी 7 झारखंड के हैं. मृतक प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं.
आर्थिक विवाद के चलते हत्या
जावेद और युवती पिछले कुछ महीनों से बलांगीर के महालक्ष्मी नगर में किराए के मकान में रह रहे थे. खबर के मुताबिक, मृतक युवक जावेद की आपराधिक पृष्ठभूमि भी थी. बिहार और झारखंड के अलग-अलग थानों में उसके नाम पर कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस के मुताबिक, जावेद बिल्डर और अपराधी आशुतोष गौतम का सहयोगी था. वह लूट, बलात्कार, हत्या के प्रयास जैसे कई मामलों में आरोपी था. किसी कारण से जावेद ने आशुतोष गौतम से 7 लाख रुपए उधार लिए थे.
जावेद ने पैसे उधार लेने के बाद वापस नहीं किए थे. जिसके बाद वह आशुतोष को पैसे लौटाए बिना बलांगीर में आकर रहने लगा था. जब आशुतोष को पता चला कि, जावेद भागकर ओडिशा के बांलगीर में अपना ठिकाना बना लिया है, तो उसने अपने छह अन्य साथियों के साथ बलांगीर उसकी तलाश में पहुंच गया.
बालंगीर पहुंचकर आशुतोष ने स्थानीय आरोपी से संपर्क किया और जावेद के किराए के घर पर पहुंच गया. आशुतोष ने जावेद और उसकी गर्लफ्रेंड को बांधकर बुरी तरह पीटा और प्रताड़ित किया और पास के जंगल में ले जाकर दोनों की हत्या कर दी.
पुलिस ने पांच दिन बाद किया हत्या के रहस्य से पर्दाफाश
पुलिस ने 24 तारीख को पुंतला थाना अंतर्गत जंगल से दोनों के शव बरामद किए. प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की. जांच पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को अहम जानकारी मिली और आखिरकार सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की आलिया से हुआ एकतरफा प्यार! कश्मीर से निकला गुजरात में गिरफ्तार