रांची: सरायकेला के चक्रधरपुर रेल मंडल में बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के नजदीक हुए हावड़ा मुम्बई मेल एक्सप्रेस हादसा पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सभी आवश्यक सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
घटनास्थल के लिए रवाना होने से पहले झारखंड विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह दुखद घटना है जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं उन तक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने और वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने के लिए वे जा रहे हैं. इधर इस रेल हादसा के बाद सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने प्रधानमंत्री और रेलमंत्री से इस बहाने इस्तीफा देने की मांग करते हुए उमाशंकर अकेला ने कहा कि यह बड़ा ही गंभीर मामला है.
इस्तीफा की मांग करना बेतुका-बाबूलाल
विपक्ष की मांग को बेतुका बताते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि इस तरह से यदि इस्तीफा होता रहा तो हो गया. उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि जो भी इसमें घायल हुए हैं उनके बीच राहत बचाव जारी है और लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है. इधर, मंत्री हफीजुल हसन ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ हम बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर यात्री की सुरक्षा को नजरअंदाज कर दिया जाता है.
गौरतलब है कि चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार अहले सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस रेल हादसा में खबर लिखे जाने तक दो यात्रियों की मौत और करीब 30 घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन के 18 कोच पटरी से उतर गए.
ये भी पढ़ें-
हावड़ा मुंबई मेल रेल हादसा: दो यात्रियों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी - Train accident in Jharkhand