रायपुर: रायपुर के गंज थाना अंतर्गत पुलिस ने एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए पांचों आरोपी रायपुर और दुर्ग में आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन चोरी कर चुके थे. मोबाइल चोरी करने वाला ये गिरोह झारखंड के साहेबगंज का है. गंज पुलिस, एंटी क्राइम टीम और साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मुखबिर से मिली सूचना पर हुई गिरफ्तारी: पुलिस की मानें तो मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेलघानी नाका के शराब भट्टी के पास से 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. ये दोनों मोबाइल फोन बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 3 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई है. इनके कब्जे से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. जब्त मोबाइल की कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. गंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत कार्रवाई की है.
शहर में मोबाइल फोन की चोरी और लूट की घटनाओं को देखते हुए पुलिस लगातार संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए थी. बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तेलघानी नाका के पास के शराब भट्टी के पास से 2 आरोपियों को पकड़ा. दोनों से सख्ती से पूछताछ करने पर 3 और आरोपियों के नाम सामने आए. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक नाबालिग है. ये सभी झारखंड के गिरोह बताए जा रहे हैं. -लखन पटले, एडिशनल एसपी, शहर
झारखंड का है गिरोह : पुलिस के मुताबिक एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली. सूचना के आधार पर टीम ने दबिश देकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उनके साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए सभी आरोपी झारखंड के साहेबगंज के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से मोबाइल से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए हैं. ये गिरोह रायपुर और दुर्ग के भीड़भाड़ वाले इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों का नाम शिव महतो, जतन कुमार महतो, बिरजू सिंह और राहत कुमार महतो है. इसके आलावा एक नाबालिग आरोपी भी इनमें शामिल है.