धनबादः झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. हर स्तर की परीक्षा में भी प्रदेश के छात्रों लगातार अच्छा कर रहे हैं. इस साल कैट 2024 के नतीजों में भी राज्य के छात्रों ने परचम लहराया है. ऋत्विक राज ने CAT 2024 में 99.88 परसेंटाइल लाकर झारखंड टॉपर बने हैं. वहीं धनबाद के अनन्य मनोहर को 99.80 परसेंटाइल हासिल हुए हैं.
कोयलांचल के अनन्य मनोहर ने कैट 2024 में 99.80 परसेंटाइल लाकर न सिर्फ धनबाद बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. अनन्य के पिता राम मनोहर IIT ISM धनबाद में चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज हैं. अपने पुत्र की इस कामयाबी पर पिता काफी खुश हैं और अपने आपको गौरवान्वित भी महसूस कर रहे हैं. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान अनन्य मनोहर ने कहा कि इस पड़ाव के बाद वह आगे कॉरपोरेट सेक्टर में जाना चाहते हैं.
ईटीवी भारत संवाददाता नरेंद्र कुमार से बातचीत के दौरान अनन्य मनोहर ने कहा कि कैट में तीन सेक्शन होते हैं. पहला वीआरसी, दूसरा एलआरडीआर और तीसरा प्वाइंट रहता है. मेन टारगेट स्कोर मैक्सीमाइज करना रहता है. इस बार टोटल 204 मार्क्स का था, मेरा वीआरसी में सबसे अधिक मार्क्स रहा. अनन्य ने कहा कि आगे वापस मुझे कॉर्पोरेट सेक्टर में मुझे जाना है. कुछ अपॉर्चुनिटी चल रहे हैं, उसे अपॉर्चुनिटी पर ही मैं आगे जाऊंगा. उन्होंने बताया कि यूपीएससी दो बार अटेम्प्ट कर चुके हैं हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली. यूपीएससी का तीसरा अटेम्प्ट उन्होंने नहीं दिया है.
अनन्य मनोहर ने बताया कि 10th की पढ़ाई उन्होंने कर्नाटक से की है. 11th और 12th की पढ़ाई हैदराबाद से की. साल 2017 से 2021 तक आईआईटी गुवाहाटी से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई पूरी की. अनन्य मनोहर ने बताया कि वे पढ़ाई के बाद बजाज ऑटो में भी बतौर असिस्टेंट मैनेजर के रूप में काम कर चुके हैं. इसके बाद उन्होंने कैट की परीक्षा दी और उसमें सफलता हासिल की.
अनन्य मनोहर के पिता राम मनोहर आईआईटी आईएसएम में चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज हैं. पुत्र की इस उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि मुझे भी काफी खुशी मिल रही है. लेकिन इस बात का अंदाजा नहीं था कि खुशी इस तरह से हमारे दरवाजे तक पहुंचेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसी खुशी वह पहले भी दे चुका है, पिता ने पुत्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है.