कोटा. झारखंड से कोटा आकर नीट की तैयारी कर रहा एक छात्र 22 मार्च को लापता हो गया. वह अपने मोबाइल को हॉस्टल के रूम में छोड़कर ही चला गया था. इसकी सूचना उसके परिजनों ने कोटा शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस को दी थी. पुलिस को यह छात्र उत्तर प्रदेश के मथुरा में मिला है. पुलिस ने छात्र को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि निजी कोचिंग सस्थान में अध्ययनरत झारखंड निवासी 19 वर्षीय सौरभ कुमार पुत्र अनिल कुमार 22 मार्च से लापता था. वह अपना मोबाइल भी हॉस्टल के रूम में ही छोड़ कर चला गया था. उसने जाते समय हॉस्टल के रजिस्टर पर साइन भी किया था. छात्र के वापस नहीं आने पर हॉस्टल संचालक ने पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया.
मथुरा से किया दस्तयाब : इसके बाद सौरभ कुमार ने अपने परिजनों को फोन किया, जिसके बाद उन्होंने वो नंबर पुलिस को बताया. पुलिस ने नंबर को ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन मथुरा जंक्शन पर आई. कोटा पुलिस ने मथुरा जीआरपी पुलिस से संपर्क कर उन्हें छात्र का हुलिया बताया. कोटा पुलिस भी 22 मार्च को देर रात 2 बजे मथुरा पहुंची, जहां पर सौरभ को दस्तयाब किया गया. बाद में उसे कोटा लाया गया और पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन छात्र को लेकर झारखंड चले गए हैं. पुलिस पूछताछ में छात्र का कहना है कि उसका कोटा में रहने का मन नहीं कर रहा था. इसलिए वह रेलवे स्टेशन पहुंचा. वहां जो भी ट्रेन आई उसमें बैठ गया और उसके बाद मथुरा उतर गया था.