रांचीः एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत 18 जून से 25 जून तक पूरे राज्यभर में सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों के आसपास अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पहले दिन राज्य के विभिन्न जिलों में इसको लेकर अभियान चलाया गया. इस जागरुकता कार्यक्रम के साथ-साथ मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है.
झारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में स्कूल के 100 गज के आसपास मादक पदार्थों की बिक्री और नशा पान पर पाबंदी है. सरकारी प्रावधान के तहत पकड़े जाने पर 200 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा. इस अभियान के तहत स्कूली बच्चे खासकर +2 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नशा से दूर रहने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें स्कूलों में विभिन्न तरह की प्रतियोगिता के अलावा नुक्कड़ नाटक और अन्य कार्यक्रम इस दौरान आयोजित किए जा रहे हैं.
नशा मुक्ति के लिए जागरुकता अभियान
19 जून 2024- मादक पदार्थ के दुरुपयोग पर चर्चा-चौपाल आयोजित करना. इसके अंतर्गत युवा समूह, स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल के साथ में नशीले पदार्थ और मादक द्रव्य के सेवन/दुरूपयोग और इनकी लत से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक करना. इसके साथ ही समाज को नशा मुक्त करने पर चर्चा का आयोजन किया जाएगा.
20 जून से 21 जून 2024- नशीले पदार्थों की बिक्री की रोकथाम के लिए जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर सभी पदाधिकारी/कर्मियों/स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक करना. इसके साथ समाज और समाज के सभी समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ बैठक का आयोजन करना शामिल है.
22 जून से 24 जून 2024- झुग्गी-झोपड़ी, रेड लाइट एरिया, हाट-बाजार, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और पार्कों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर जन जागरुकता अभियान चलाना. इसके अलावा इन स्थलों पर पैम्प्लेट्स का वितरण करके जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन करना है.
26 जून 2024- इस अभियान के तहत "रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड" थीम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जिला स्तर पर इस दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इसमें स्कूली बच्चों के साथ-साथ शहर के प्रबुद्ध लोग और संबंधित विभाग के पदाधिकारी शामिल होंगे.
राजधानी में 19 से 26 जून तक चलेगा अभियान
स्कूली बच्चों को मादक पदार्थों से दूर रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रांची में 19 से 26 जून तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस अभियान को सफल बनाने के लिए उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को अहम बैठक हुई. जिसमें मानव श्रृंखला, साइकिल रैली, चौपाल, नुक्कड़ नाटक, मैराथन के माध्यम से नशा मुक्ति को लेकर बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- नौनिहालों तक न पहुंचे नशे का सामान, झारखंड सीआईडी ने बनाया निगरानी के लिए फूल फ्रूफ प्लान! - Jharkhand CID against drugs