रांची: नीट पेपर लीक मामले में झारखंड कनेक्शन सामने आने के बाद झारखंड के कई शहरों में इसकी जांच तेज कर दी गई है. राजधानी रांची में भी नेट पेपर लीक मामले में एक कुरियर सर्विस रडार पर आ चुका है. नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही टीम कुरियर सर्विस के कार्यालय में भी जांच कर रही है.
कुरियर सर्विस के दफ्तर में जांच
रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित कुरियर सर्विस के कार्यालय में बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई ने दबिश दी है. रांची पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने रांची के सदर थाना क्षेत्र के कोकर चौक स्थित कुरियर सर्विस में जांच के लिए पहुची है. जानकारी के अनुसार इसी कुरियर सर्विस से नीट के प्रश्न पत्र कई शहरों में भेजे गए थे.
सीसीटीवी सहित कागजात खंगाले गए
बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई को यह जानकारी मिली थी कि रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित एक कुरियर सर्विस से ही नीट के लीक किए गए प्रश्न पत्रों को कई शहरों में भेजा गया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद बिहार पुलिस की आर्थिक अपराधी इकाई ने कुरियर सर्विस के दफ्तर में जांच शुरू की है, कुरियर सर्विस में काम करने वाले एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों से पूछताछ की गई है. कई कागजात चेक किए गए. टीम के द्वारा कुरियर सर्विस के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया है, ताकि यह पता चल सके कि रांची का ऐसा कौन सा व्यक्ति था जिसने नीट के लिख प्रश्न पत्रों को कुरियर के माध्यम से अन्य जगहों पर भेजा था.
ये भी पढ़ें: