वाराणसी: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार की रात वाराणसी पहुंचे. सीएम हेमंत सोरेन का वाराणसी में एक निजी कार्यक्रम था. इस दौरान एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन के आते ही मीडियाकमिर्यों ने उन्हें घेर लिया.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सात राज्यों के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत पर कहा कि इसमें कहने की बहुत आवश्यकता नहीं है. अब यह प्रतिस्पर्धा है इस लोकतंत्र की. इसमें आम लोगों से जनता से यह बात पूछनी चाहिए, कि आप लोगों ने इंडिया गठबंधन को क्यों चुना. उन्होंने लोकतंत्र में जनता को ही सर्वोपरि बताया.
वाराणसी आगमन पर हेमंत सोरेन ने कहा, कि मैं कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री बना हूं. मैं बनारस में हमेशा आता रहता हूं. मेरा इस शहर से काफी साल पुराना जुड़ाव रहा है. इस शहर को लेकर मेरी आस्था और भक्ति है. यह शहर मुझे काफी पसंद है.
वहीं, नीट एग्जाम को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, कि इस पर भी काम चल रहा है. यह चीज भी धीरे-धीरे आगे बढ़ाई जाएंगी. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद ईडी सीबीआई को लेकर कहा, कि इस बारे में जो भी निर्णय लेना है वह कोर्ट लेगी. अब मैं इस बारे में क्या कहूं.