ETV Bharat / bharat

Jharkhand Assembly Session: आज बहुमत साबित करेंगे हेमंत सोरेन, अनुपूरक बजट होगा पेश

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन में आज हेमंत सरकार विश्वास मत हासिल करेगी.

jharkhand-assembly-session-hemant-soren-will-prove-majority-today-in-ranchi
हेमंत सोरेन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 6 hours ago

रांची: झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है और हेमंत सोरेन के लिए आज का दिन काफी खास है. क्योंकि तीसरे दिन यानी आज सदन में हेमंत सरकार विश्वास प्रस्ताव रखेगी. सदन में इंडिया गठबंधन के कुल विधायकों की संख्या 56 है. स्पष्ट है कि हेमंत सोरेन आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी. गौरतलब है कि सरकार बनाने के लिए बहुमत का आकड़ा 41 है. आज ही के दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.

गुरुवार को भी अंतिम दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा और फिर अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. इसके बाद अनुपूरक बजट पारित कर दिया जाएगा. इस बीच नेता प्रतिपक्ष सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. विपक्षी दल भाजपा की ओर से अब तक नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना गया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार विधानसभा सत्र बगैर नेता प्रतिपक्ष के ही समाप्त होने वाला है. हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जल्द ही नाम फाइनल हो जाएगा.

इससे पहले विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें रबींद्रनाथ महतो एक बार फिर से स्पीकर चुने गए. वहीं, सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाया. आज सदन में सभी विधायकों के साथ हेमंत सोरेन सदन पहुंचेगी और बहुमत साबित करेगी. बता दें कि इंडिया गठबंधन के दल जेएमएम से 34 विधायक हैं. कांग्रेस से 16 विधायक हैं. राजद से चार विधायक हैं. जबकि सरकार को बाहर से सपोर्ट कर रहे माले के दो विधायक हैं. इस प्रकार सत्ता पक्ष के पास कुल 56 विधायक हैं. वहीं, बीजेपी के 21 विधायक हैं, आजसू से एक, जेडीयू का एक, लोजपा का एक विधायक है. वहीं, जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के पास एक विधायक है.

रांची: झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है और हेमंत सोरेन के लिए आज का दिन काफी खास है. क्योंकि तीसरे दिन यानी आज सदन में हेमंत सरकार विश्वास प्रस्ताव रखेगी. सदन में इंडिया गठबंधन के कुल विधायकों की संख्या 56 है. स्पष्ट है कि हेमंत सोरेन आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी. गौरतलब है कि सरकार बनाने के लिए बहुमत का आकड़ा 41 है. आज ही के दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.

गुरुवार को भी अंतिम दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा और फिर अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. इसके बाद अनुपूरक बजट पारित कर दिया जाएगा. इस बीच नेता प्रतिपक्ष सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. विपक्षी दल भाजपा की ओर से अब तक नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना गया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार विधानसभा सत्र बगैर नेता प्रतिपक्ष के ही समाप्त होने वाला है. हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जल्द ही नाम फाइनल हो जाएगा.

इससे पहले विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें रबींद्रनाथ महतो एक बार फिर से स्पीकर चुने गए. वहीं, सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाया. आज सदन में सभी विधायकों के साथ हेमंत सोरेन सदन पहुंचेगी और बहुमत साबित करेगी. बता दें कि इंडिया गठबंधन के दल जेएमएम से 34 विधायक हैं. कांग्रेस से 16 विधायक हैं. राजद से चार विधायक हैं. जबकि सरकार को बाहर से सपोर्ट कर रहे माले के दो विधायक हैं. इस प्रकार सत्ता पक्ष के पास कुल 56 विधायक हैं. वहीं, बीजेपी के 21 विधायक हैं, आजसू से एक, जेडीयू का एक, लोजपा का एक विधायक है. वहीं, जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के पास एक विधायक है.

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा नेता प्रतिपक्ष को लेकर सस्पेंस बरकरार, 12 दिसंबर के बाद नाम तय होने की संभावना

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा का विशेष सत्रः रबींद्रनाथ महतो बने सर्वसम्मति से स्पीकर, बुधवार को बहुमत साबित करेगी हेमंत सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.