ETV Bharat / bharat

हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और बसंत सोरेन का कैसा रहा प्रदर्शन, जानें - ASSEMBLY ELECTION RESULT 2024

Jharkhand Election Result: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में हेमंत सोरेन के परिवार के चार सदस्यों ने लड़ा.

हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2024, 2:01 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलांयस में एनडीए को मात दे दी है. इसके साथ हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय हो गया है.

इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की अगुआई वाले गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद कल्पना सोरेन ने परिवार के साथ फोटो शेयर की. इस फोटो में हेमंत के साथ पत्नी कल्पना सोरेन और बच्चे भी नजर आए. तस्वीर में पूरा परिवार खुश नजर आ रहा है.

बता दें कि हेमंत सोरेन के परिवार के चार सदस्यों ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में चुनाव लड़ा था. उनमें हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, उनके छोटे भाई बसंत सोरेन और उनकी भाभी सीता सोरेन शामिल हैं. बता दें कि हेमंत, कल्पना और बसंत जहां जेएमएम के टिकट पर चुनाव लड़ा. वहीं, शिबू सोरेन के बड़े बेटे की पत्नी सीता सोरेन ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा.

सोरेन परिवार के सदस्यों का प्रदर्शन
गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन ने भाजपा की मुनिया देवी से 17 हजार से ज्यादा वोट से हरा दिया है. वहीं, हेमंत सोरेन ने भाजपा के गमलील हेम्ब्रोम को 39 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. कांग्रेस के इरफान अंसारी ने जामताड़ा से सीता सोरेन को 43 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दे दी है. दुमका सीट से हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने बीजेपी के सुनील सोरेन को हरा दिया.

महाराष्ट्र में महायुति जीत की ओर
इस बीच महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन यहां 223 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि एमवीए 56 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, अगर बात करें झारखंड की तो राज्य में जेएमएम-कांग्रेस अलायंस 50 सीटों पर आगे है, जबकि एनडीए ने 30 सीट पर बढ़त बना ली है.

इस बीच कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा है कि हम झारखंड में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. हालांकि, भाजपा को झारखंड में अभी भी बदलाव की उम्मीद है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि एनडीए महाराष्ट्र, झारखंड और बिहार उपचुनाव जीतेगा. हम जीतेंगे क्योंकि इंडिया ब्लॉक देश में सांप्रदायिकता फैलाना चाहता है.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव : इस सीट पर हुआ खेला ! 60 फीसदी मुस्लिम आबादी वाली सीट पर BJP आगे, 11 मुस्लिम उम्मीदवार पीछे

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलांयस में एनडीए को मात दे दी है. इसके साथ हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय हो गया है.

इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की अगुआई वाले गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद कल्पना सोरेन ने परिवार के साथ फोटो शेयर की. इस फोटो में हेमंत के साथ पत्नी कल्पना सोरेन और बच्चे भी नजर आए. तस्वीर में पूरा परिवार खुश नजर आ रहा है.

बता दें कि हेमंत सोरेन के परिवार के चार सदस्यों ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में चुनाव लड़ा था. उनमें हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, उनके छोटे भाई बसंत सोरेन और उनकी भाभी सीता सोरेन शामिल हैं. बता दें कि हेमंत, कल्पना और बसंत जहां जेएमएम के टिकट पर चुनाव लड़ा. वहीं, शिबू सोरेन के बड़े बेटे की पत्नी सीता सोरेन ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा.

सोरेन परिवार के सदस्यों का प्रदर्शन
गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन ने भाजपा की मुनिया देवी से 17 हजार से ज्यादा वोट से हरा दिया है. वहीं, हेमंत सोरेन ने भाजपा के गमलील हेम्ब्रोम को 39 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. कांग्रेस के इरफान अंसारी ने जामताड़ा से सीता सोरेन को 43 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दे दी है. दुमका सीट से हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने बीजेपी के सुनील सोरेन को हरा दिया.

महाराष्ट्र में महायुति जीत की ओर
इस बीच महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन यहां 223 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि एमवीए 56 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, अगर बात करें झारखंड की तो राज्य में जेएमएम-कांग्रेस अलायंस 50 सीटों पर आगे है, जबकि एनडीए ने 30 सीट पर बढ़त बना ली है.

इस बीच कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा है कि हम झारखंड में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. हालांकि, भाजपा को झारखंड में अभी भी बदलाव की उम्मीद है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि एनडीए महाराष्ट्र, झारखंड और बिहार उपचुनाव जीतेगा. हम जीतेंगे क्योंकि इंडिया ब्लॉक देश में सांप्रदायिकता फैलाना चाहता है.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव : इस सीट पर हुआ खेला ! 60 फीसदी मुस्लिम आबादी वाली सीट पर BJP आगे, 11 मुस्लिम उम्मीदवार पीछे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.