कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड की तारीख बदलने को लेकर बीते कई दिनों से संशय की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन इस परीक्षा की आयोजन एजेंसी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ने अब स्थिति को पूरी तरह से साफ कर दिया है. वहीं, नोटिफिकेशन जारी करते हुए स्पष्ट किया गया कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड की परीक्षा की तारीख में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. यह परीक्षा 26 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 26 मई, 2024 को जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी, जबकि 25 मई, 2024 को लोकसभा के छठे चरण का मतदान होना है. इसी चरण में सात राज्यों व यूनियन टेरिटरी की 57 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, जिनमें से दो यूनियन टेरिटरी या स्टेट की सभी सीटों पर मतदान है. इस चरण में करीब 10 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसको देखते हुए ऐसा लग रहा था कि जेईई एडवांस्ड की परीक्षा की तारीख में बदलाव हो सकता है. हालांकि, अब आईआईटी मद्रास की ओर से स्थिति साफ कर दी गई है. ऐसे में अब विद्यार्थी पूरी तरह से परीक्षा की तैयारी में जुट सकेंगे.
इसे भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव के चलते बदल सकती है JEE ADVANCED व NEET UG 2024 परीक्षा की तारीख
देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी मद्रास की ओर से जारी किए गए जेईई एडवांस्ड 2024 के जेईई मेन से सिलेक्टेड 2.5 लाख अभ्यर्थियों को अब रजिस्ट्रेशन करना होगा. शेड्यूल के अनुसार जेईई एडवांस्ड 2024 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू होनी है. उसके बाद अंतिम तारीख 6 मई तक रजिस्ट्रेशन होगा. वहीं, 17 मई, 2024 को विद्यार्थी अपने ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. जेईई एडवांस्ड 2024 का आयोजन 26 मई को दो शिफ्टों में किया जाना है.