कोटा. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड के बाद होने वाले आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT 2024) का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया. कैंडिडेट जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ व मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आर्किटेक्चर एटीट्यूड टेस्ट से क्वालिफाइड कैंडिडेट को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ संस्थाओं की आर्किटेक्चर सीटों पर प्रवेश मिलेगा. परिणाम के आधार पर जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) के पोर्टल पर पर काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. चॉइस फिलिंग के लिए कैंडिडेट्स को 18 जून तक का समय दिया गया है. इसके बाद जोसा काउंसलिंग से सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी किया जाएगा.
पढ़ें. JEE ADVANCED 2024 में 73 फीसदी कैंडिडेट नहीं ला पाए 30 फीसदी अंक, देखें पिछला रिकॉर्ड
एडमिशन जेईई एडवांस्ड की रैंक पर व पात्रता AAT क्वालीफाई : देव शर्मा ने बताया कि 5 वर्षीय आर्किटेक्चर कोर्स सिर्फ आईआईटी खड़गपुर, रुड़की व वाराणसी (बीएचयू) में ही संचालित किए जाते हैं. यहां एएटी के अंकों के आधार पर विद्यार्थियों की कोई मेरिट लिस्ट नहीं बनाई जाती और इसके आधार पर आर्किटेक्चर कोर्स में प्रवेश भी नहीं दिया जाता है. आर्किटेक्चर कोर्स में प्रवेश आर्किटेक्चर एएटी क्वालिफाइड कैंडिडेट को जेईई एडवांस्ड की मेरिट लिस्ट के आधार पर ही दिया जाता है. आर्किटेक्चर एएटी को सिर्फ क्वालीफाई करना आवश्यक होता है.
आईआईटी संस्थानों में आर्किटेक्चर सीटों की स्थिति
- आईआटी-खड़गपुर : 40
- आईआईटी-रुड़की : 30
- आईआईटी-बीएचयू : 26