पटना: नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार का सियासी पारा हाई है. अपने विधायकों को एकजुट रखने और विपक्षी खेमे में सेंधमारी की कोशिश जारी है. आरजेडी ने अपने तमाम विधायकों को शनिवार देर शाम तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर भेज दिया है. सोमवार सुबह तक सभी वहीं रुकेंगे ताकि एनडीए की ओर से कोई संपर्क ना साधा जा सके. इस बीच जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने सस्पेंस बनाकर रख दिया है. उन्होंने कहा कि यदि विधायकों को यह पता चल जाए कि सीबीआई-ईडी और आईटी की टीम 5 देशरत्न मार्ग के आसपास है तो विधायक तेजस्वी यादव की भी बात भी सुनेंगे और भाग जाएंगे.
"अगर मालूम हो जाए कि सीबीआई-ईडी और आईटी पांच देश रत्न मार्ग के चाहरदीवारी के बगल में घूम रही है तो तेजस्वी यादव की बात मानेंगे वो विधायक? ये विधायक दीवार फांद कर भाग जाएंगे. कोई हज भवन की तरफ तो कोई एयरपोर्ट की तरफ भाग निकलेंगे. इन लोगों ने क्या हालत बना रखा है. हमलोगों ने भी भोज का आयोजन किया लेकिन किसी विधायक को तो नहीं पकड़कर रखा है. आरजेडी को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड
क्या विधानसभा में खेला होगा?: जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि कोई खेला नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हम आसानी से बहुमत हासिल कर लेंगे. हमारे पास 128 विधायकों का समर्थन है. फ्लोर टेस्ट में हम यदि सफल रहेंगे तो सरकार विश्वास मत प्राप्त कर लेगी और यदि सफल नहीं हुई तो सरकार को इस्तीफा देना होगा. नीरज ने कहा कि मेरा सवाल महागठबंधन से है कि अगर खेला नहीं हुआ तो क्या विपक्ष के नेता इस्तीफा देंगे?
'जेडीयू के सभी विधायक एकजुट': वहीं, जेडीयू विधायकों में टूट की अटकलों को खारिज करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि हमारे विधायक एकजुट हैं. भोज में कुछ विधायकों के नहीं आने पर कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. इस दौरान उन्होंने स्पीकर अवध बिहारी चौधरी से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि अगर स्वेच्छा से पद नहीं छोड़ेंगे तो बेआबरू होकर जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:
खटिये पर बीती RJD विधायकों की रात, चाय-नाश्ते का बंदोबस्त, तेजस्वी के आवास के बाहर बढ़ी सुरक्षा
आज पटना लौट सकते हैं कांग्रेस के विधायक, 4 फरवरी को हैदराबाद भेजे गए थे सभी
नीतीश कुमार ने बुलाई विधायकों की बैठक, फ्लोर टेस्ट को लेकर JDU ने जारी किया व्हिप