ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में पिता ने बेटी को पीट पीटकर मार डाला, खिलौने के लिए झगड़ रही थी बहनें - father killed daughter - FATHER KILLED DAUGHTER

कहते हैं जब बच्चों पर आंच आती है तो पिता अपनी जिंदगी को दांव पर लगा देता है. इंसान तो इंसान जानवर भी अपने बच्चों की रक्षा की लिए ढाल बनकर खड़े हो जाते हैं. पर जांजगीर चांपा में ऐसा क्या हुआ कि पिता को अपनी ही बेटी का कत्ल करना पड़ गया. दिल को झकझोर देने वाली ये कहानी आपको रुला देगी. मौत ब

FATHER KILLED DAUGHTER
हे भगवान, ऐसा सनकी पिता किसी को मत देना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 18, 2024, 12:38 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 4:33 PM IST

जांजगीर चांपा: बेटियों के लिए उसका पिता एक आदर्श, एक सुपर हीरो की तरह होता है. पिता अपनी बेटियों की सुरक्षा और उनकी जिंदगी संवारने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देता है. पर जांजगीर चांपा में एक सनकी पिता ने अपनी बड़ी बेटी को मौत के घाट पीट पीटकर उतार दिया. छोटी बेटी को पिता ने इतना पीटा की वो अस्पताल में जिदगी और मौत के बीच झूल रही है. बेटियों का कसूर बस इतना भर था कि वो अपने खिलौने के लिए आपस में झगड़ रही थी. पिता को बेटियों का ये झगड़ा इतना नागवार गुजरा कि उसपर शैतान सवार हो गया.

कातिल पिता ने पड़ोसी से बोला झूठ (ETV Bharat)

कातिल पिता की कहानी: घटना वाले दिन बड़ी और छोटी बेटी आपस में खिलौने से खेल रही थी. खेल खेल में दोनों एक ही खिलौने से खेलने के लिए झगड़ने लगी. दोनों बहनों के बीच चल रहे झगड़े से पिता झल्ला गया. चंद मिनटों में पिता पर इस कदर हैवानियत का भूत सवार हुआ कि उसने दोनों को बेहरमी से पीटना शुरु कर दिया. बेहरम पिटाई से बड़ी बेटी जिसकी आठ साल उम्र थी उसका दम टूट गया. छोटी बेटी को भी पिता ने इतना पीटा कि वो अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रही है. पुलिस ने कातिल पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

ये कहानी आपको रुला देगी (ETV Bharat)

''चांपा के मिशन फाटक एरिया में रहने वाले मकैनिक पिता ने अपनी दो छोटी छोटी बेटियों को बेरहमी से पीटा. दोनों बेटियां घर में एक खिलौने से खेलने के लिए आपस में झगड़ रहीं थीं. पिता ने बेटियों के झगड़े से तंग आकर दोनों को जमकर पीटा. पिता की पिटाई से एक बच्ची की मौत हो गई दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. मोहल्ले के लोगों ने दोनों बेटियों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद एक मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज जारी है. पुलिस ने पंचनामा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.'' -यदुमणि सिदार, एसडीओपी, चांपा

गाड़ी मकैनिक है आरोपी कातिल पिता: पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता गाड़ी मकैनिक का काम करता है. वारदात वाले दिन वो घर पर ही मौजूद था. बड़ी और छोटी बेटी घर में ही खेल रही थी. खेल खेल में दोनों के बीच खिलौने को लेकर झगड़ा शुरु हो गया. दोनों बहने एक ही खिलौने से खेलने की जिद कर रही थी. पिता को बेटियों के बीच चल रहा विवाद और झगड़ा नागवार गुजरा. उसने दोनों को पीटना शुरु कर दिया.

बीवी भी कर चुकी है पूर्व में पति से किनारा: पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक कातिल पिता को उसकी बीवी पहले ही छोड़ चुकी है. पुलिस की जांच में लोगों ने बताया कि आरोपी का आए दिन अपनी बीवी से झगड़ा होता रहता था. झगड़े से परेशान होकर ही उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर जा चुकी है. पत्नी के जाने के बाद से आरोपी पिता दोनों बेटियों को अपने पास रखता था. बीवी बीच बीच में आकर बेटियों से मिलती रहती थी.

फरसे से काटने के बाद कातिल ने मनाया था जश्न,अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी - mystery of blind murder
दरभा में पकड़ा गया कातिल शौहर, दो बीवियां रखना हुजूर को पड़ा भारी - Husband murdered his wife
भिलाई से पकड़े गए ब्रूसली के कातिल, पुरानी रंजिश बनी मर्डर की वजह - BruceLee killers were caught

जांजगीर चांपा: बेटियों के लिए उसका पिता एक आदर्श, एक सुपर हीरो की तरह होता है. पिता अपनी बेटियों की सुरक्षा और उनकी जिंदगी संवारने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देता है. पर जांजगीर चांपा में एक सनकी पिता ने अपनी बड़ी बेटी को मौत के घाट पीट पीटकर उतार दिया. छोटी बेटी को पिता ने इतना पीटा की वो अस्पताल में जिदगी और मौत के बीच झूल रही है. बेटियों का कसूर बस इतना भर था कि वो अपने खिलौने के लिए आपस में झगड़ रही थी. पिता को बेटियों का ये झगड़ा इतना नागवार गुजरा कि उसपर शैतान सवार हो गया.

कातिल पिता ने पड़ोसी से बोला झूठ (ETV Bharat)

कातिल पिता की कहानी: घटना वाले दिन बड़ी और छोटी बेटी आपस में खिलौने से खेल रही थी. खेल खेल में दोनों एक ही खिलौने से खेलने के लिए झगड़ने लगी. दोनों बहनों के बीच चल रहे झगड़े से पिता झल्ला गया. चंद मिनटों में पिता पर इस कदर हैवानियत का भूत सवार हुआ कि उसने दोनों को बेहरमी से पीटना शुरु कर दिया. बेहरम पिटाई से बड़ी बेटी जिसकी आठ साल उम्र थी उसका दम टूट गया. छोटी बेटी को भी पिता ने इतना पीटा कि वो अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रही है. पुलिस ने कातिल पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

ये कहानी आपको रुला देगी (ETV Bharat)

''चांपा के मिशन फाटक एरिया में रहने वाले मकैनिक पिता ने अपनी दो छोटी छोटी बेटियों को बेरहमी से पीटा. दोनों बेटियां घर में एक खिलौने से खेलने के लिए आपस में झगड़ रहीं थीं. पिता ने बेटियों के झगड़े से तंग आकर दोनों को जमकर पीटा. पिता की पिटाई से एक बच्ची की मौत हो गई दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. मोहल्ले के लोगों ने दोनों बेटियों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद एक मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज जारी है. पुलिस ने पंचनामा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.'' -यदुमणि सिदार, एसडीओपी, चांपा

गाड़ी मकैनिक है आरोपी कातिल पिता: पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता गाड़ी मकैनिक का काम करता है. वारदात वाले दिन वो घर पर ही मौजूद था. बड़ी और छोटी बेटी घर में ही खेल रही थी. खेल खेल में दोनों के बीच खिलौने को लेकर झगड़ा शुरु हो गया. दोनों बहने एक ही खिलौने से खेलने की जिद कर रही थी. पिता को बेटियों के बीच चल रहा विवाद और झगड़ा नागवार गुजरा. उसने दोनों को पीटना शुरु कर दिया.

बीवी भी कर चुकी है पूर्व में पति से किनारा: पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक कातिल पिता को उसकी बीवी पहले ही छोड़ चुकी है. पुलिस की जांच में लोगों ने बताया कि आरोपी का आए दिन अपनी बीवी से झगड़ा होता रहता था. झगड़े से परेशान होकर ही उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर जा चुकी है. पत्नी के जाने के बाद से आरोपी पिता दोनों बेटियों को अपने पास रखता था. बीवी बीच बीच में आकर बेटियों से मिलती रहती थी.

फरसे से काटने के बाद कातिल ने मनाया था जश्न,अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी - mystery of blind murder
दरभा में पकड़ा गया कातिल शौहर, दो बीवियां रखना हुजूर को पड़ा भारी - Husband murdered his wife
भिलाई से पकड़े गए ब्रूसली के कातिल, पुरानी रंजिश बनी मर्डर की वजह - BruceLee killers were caught
Last Updated : Aug 20, 2024, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.