ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर व राजौरी में सुरक्षा बलों तलाशी अभियान शुरू - Search operations Udhampur Rajouri

Jammu Kashmir, जम्मू कश्मीर के उधमपुर और राजौरी में संदिग्ध गतिविधि होने के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है. पढ़िए पूरी खबर...

Security forces started search operation in Udhampur and Rajouri
उधमपुर व राजौरी में सुरक्षा बलों तलाशी अभियान शुरू किया (IANS)
author img

By PTI

Published : Jun 24, 2024, 2:59 PM IST

जम्मू : जम्म कश्मीर के उधमपुर और राजौरी जिलों में संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि पटनीटॉप के करलाह इलाके में संदिग्ध गतिविधि की खबरें थी. इसकी बारे में सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया. इसी के मद्देनजर प्रसिद्ध पटनीटॉप पर्यटन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा बलों और पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के बाद कालाकोट के जटा इलाके और सुंदरबनी इलाके के देवक और त्रियाथ में तलाशी अभियान शुरू किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान नियमित अभ्यास का हिस्सा है.

बता दें कि इससे पहले उरी सेक्टर में घुसपैठ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था. इसमें से एक आतंकवादी का शव नियंत्रण रेखा के करीब बरामद किया गया था.

बताया जाता है कि मारे गए आतंकवादी की पहचान रफीक पासवाल के रूप में हुई है. उसके पास से एक एके-47 राइफल के अलावा एक चीनी पिस्टल मिली और कई गोलियां बरामद की गई हैं. मारे गए आतंकवादी के पास से पाकिस्तान के अलावा भारतीय रुपये भी मिले हैं. इतना ही नहीं उसके पास से एक रेडियो सेट और कुछ ड्राई फूड्स के पैकेट मिले हैं. रफीक के पास से पाकिस्तान का आईडी कार्ड भी मिला है.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के मददगारों से एनिमी एजेंट्स एक्ट से निपटा जाएगा

जम्मू : जम्म कश्मीर के उधमपुर और राजौरी जिलों में संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि पटनीटॉप के करलाह इलाके में संदिग्ध गतिविधि की खबरें थी. इसकी बारे में सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया. इसी के मद्देनजर प्रसिद्ध पटनीटॉप पर्यटन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा बलों और पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के बाद कालाकोट के जटा इलाके और सुंदरबनी इलाके के देवक और त्रियाथ में तलाशी अभियान शुरू किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान नियमित अभ्यास का हिस्सा है.

बता दें कि इससे पहले उरी सेक्टर में घुसपैठ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था. इसमें से एक आतंकवादी का शव नियंत्रण रेखा के करीब बरामद किया गया था.

बताया जाता है कि मारे गए आतंकवादी की पहचान रफीक पासवाल के रूप में हुई है. उसके पास से एक एके-47 राइफल के अलावा एक चीनी पिस्टल मिली और कई गोलियां बरामद की गई हैं. मारे गए आतंकवादी के पास से पाकिस्तान के अलावा भारतीय रुपये भी मिले हैं. इतना ही नहीं उसके पास से एक रेडियो सेट और कुछ ड्राई फूड्स के पैकेट मिले हैं. रफीक के पास से पाकिस्तान का आईडी कार्ड भी मिला है.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के मददगारों से एनिमी एजेंट्स एक्ट से निपटा जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.