ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: पीओके में मौजूद 8 आतंकी अपराधी घोषित - proclaimed offenders

jk 8 terror handlers declared proclaimed offenders: जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवाद के खिलाफ जमीनी स्तर से कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू- कश्मीर में सक्रिय संदिग्ध आतंकियों को अपराधी घोषित किया गया.

terror handlers
संदिग्ध आतंकी अपराधी घोषित (ETV Bharat URDU AND J&K Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 1:44 PM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में उरी की एक अदालत ने अलग-अलग मामलों में 8 संदिग्ध आतंकियों को भगोड़ा अपराधी घोषित किया है. सभी संदिग्ध आतंकी पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू- कश्मीर से आतंकी गतिविधि चलाने में शामिल हैं. इन आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मामलों में मुकदमा दर्ज है. जम्मू-कश्मीर की बारामुला पुलिस की अर्जी पर अदालत ने कार्यवाही की.

उरी की एक अदालत ने आठ (08) आतंकवादी को आतंकवादी घोषित किया है. इन आतंकियों में कुंडी बरजला का रहने वाला मोहम्मद आजाद, नसीर अहमद, करीम दीन, मोहम्मद हफीज मीर ,मीर अहमद , बशीर अहमद, अहमद पासवाल, ⁠अहद भट शामिल है. वे वहां विभिन्न आतंकवादी संगठनों के साथ काम कर रहे हैं. इन आठ आतंकवादियों के खिलाफ न्यायालय की ओर से कार्यवाही की गई. इन संदिग्ध आतंकियों के घरों और सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया. कोर्ट के आदेश अनुसार अगर वे एक माह के भीतर न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं सामने आई. इस दौरान कई बेकसूर लोग मारे गए. हाल में जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर कायराना हमला किया. इस हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 33 घायल हो गए. इसके बाद मंगलवार की रात कठुआ और डोडा जिले के भद्रवाह में भी आतंकी हमले को अंजाम दिया गया. हालांकि, कठुआ में एक आतंकी मारा गया. बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तानी है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: 24 घंटे में दो आतंकी हमले, कठुआ और डोडा में सर्च ऑपरेशन जारी - Terror attack

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया, ऑपरेशन जारी - Kathua Encounter

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में उरी की एक अदालत ने अलग-अलग मामलों में 8 संदिग्ध आतंकियों को भगोड़ा अपराधी घोषित किया है. सभी संदिग्ध आतंकी पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू- कश्मीर से आतंकी गतिविधि चलाने में शामिल हैं. इन आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मामलों में मुकदमा दर्ज है. जम्मू-कश्मीर की बारामुला पुलिस की अर्जी पर अदालत ने कार्यवाही की.

उरी की एक अदालत ने आठ (08) आतंकवादी को आतंकवादी घोषित किया है. इन आतंकियों में कुंडी बरजला का रहने वाला मोहम्मद आजाद, नसीर अहमद, करीम दीन, मोहम्मद हफीज मीर ,मीर अहमद , बशीर अहमद, अहमद पासवाल, ⁠अहद भट शामिल है. वे वहां विभिन्न आतंकवादी संगठनों के साथ काम कर रहे हैं. इन आठ आतंकवादियों के खिलाफ न्यायालय की ओर से कार्यवाही की गई. इन संदिग्ध आतंकियों के घरों और सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया. कोर्ट के आदेश अनुसार अगर वे एक माह के भीतर न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं सामने आई. इस दौरान कई बेकसूर लोग मारे गए. हाल में जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर कायराना हमला किया. इस हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 33 घायल हो गए. इसके बाद मंगलवार की रात कठुआ और डोडा जिले के भद्रवाह में भी आतंकी हमले को अंजाम दिया गया. हालांकि, कठुआ में एक आतंकी मारा गया. बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तानी है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: 24 घंटे में दो आतंकी हमले, कठुआ और डोडा में सर्च ऑपरेशन जारी - Terror attack

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया, ऑपरेशन जारी - Kathua Encounter

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.