ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: जितेंद्र सिंह बोले-पाकिस्तान से हड़ताल का आह्वान नहीं, ये बड़ी उपलब्धि - JK ASSEMBLY ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

Updated : 45 seconds ago

JK ASSEMBLY ELECTION
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के दौरान उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में वोट डालने के लिए कतार में खड़े लोग. (PTI)

श्रीनगर: जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. केंद्र शासित प्रदेश की 40 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. जम्मू- कश्मीर में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस चरण में 39.18 लाख मतदाता अपने उम्मीदवारों का चयन करेंगे. चुनावी मैदान में 415 उम्मीदवार अपने भाग्य आजमा रहे हैं. घाटी की 16 सीटों पर 202 उम्मीदवार मैदान में हैं. जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में 5,060 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

LIVE FEED

9:35 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, बीजेपी प्रदेश ने कहा- भारी वोटिंग श्रेष्ठ भारत की गवाही है

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा कि

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के मतदान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना का कहना है, "जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में बड़ी संख्या में लोग मतदान कर रहे हैं... जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे दिल से हिस्सा लिया है. ये चुनाव बहुत अच्छे से संपन्न हुए हैं..."

9:18 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, ​​इंजीनियर रशीद ने कहा- मतदान के बाद सुलह का युग शुरू होगा

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी दौर के मतदान के दौरान लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच कुपवाड़ा में आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के अध्यक्ष शेख अब्दुल रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद ने कहा, 'मतदान प्रतिशत इसलिए बढ़ा है क्योंकि लोग राज्य दमन के शिकार रहे हैं. 2014 में पीडीपी के सत्ता में आने के बाद से लोगों की आवाज दबा दी गई. लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं. वे बदलाव चाहते हैं क्योंकि वे समझ गए हैं कि वे लोकतांत्रिक तरीकों से ही कुछ हासिल कर सकते हैं. हिंसा का समाज में कोई स्थान नहीं है. कश्मीर के लोगों ने हमेशा लोकतंत्र में विश्वास किया है. वे कश्मीर मुद्दे का लोकतांत्रिक समाधान भी चाहते हैं. मुझे उम्मीद है कि मतदान के बाद सुलह का युग शुरू होगा.'

9:01 AM, 1 Oct 2024 (IST)

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- पाकिस्तान की ओर से नहीं किया गया हड़ताल का आह्वान, ये बड़ी उपलब्धि

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में वि.स. चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के बीच बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि इस बार पाकिस्तान की तरफ से कोई हड़ताल का आह्वान नहीं किया गया, ये बड़ी उपलब्धि है . उन्होंने कहा, 'मैं कहूंगा कि कई सालों के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में इतनी बड़ी संख्या में मतदाता वोट देने के लिए निकल रहे हैं. यह लोकतंत्र का उत्सव है. सबसे पहले, आपको यह समझना होगा कि पिछले 30-35 सालों में पहली बार इस तरह के चुनाव हो रहे हैं. पाकिस्तान की तरफ से कोई हड़ताल का आह्वान नहीं था, न ही कोई बहिष्कार का आह्वान था, न ही पहले की तरह 8-10फीसदी मतदान हुआ. इसलिए मैंने कहा कि सही मायने में जम्मू-कश्मीर का लोकतंत्र भारत की मुख्यधारा से जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.'

जितेंद्र सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान से आए ये सभी शरणार्थी कांग्रेस पार्टी के प्रति बहुत सकारात्मक नहीं थे. वे हमेशा विभाजन के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार मानते थे. इसलिए जब वे यहां आकर बसे, तो उन्हें अनुच्छेद 370 और 35ए की आड़ में मतदान के अधिकार और यहां तक ​​कि नागरिकता के अधिकार से भी वंचित कर दिया गया. विडंबना यह है कि समाज के इसी वर्ग ने भारत को दो प्रधानमंत्री दिए, डॉ. मनमोहन सिंह और आईके गुजराल. अनुच्छेद 370 ने कभी आम आदमी की मदद नहीं की. अगर आप श्रीनगर या कश्मीर की गलियों में आम आदमी से पूछेंगे, तो वे भी अनुच्छेद 370 के निरस्त होने का समर्थन करेंगे.'

8:33 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, बीजेपी उम्मीदवार ने कहा- लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव चाहते हैं

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी दौर के मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है. जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने कहा, 'यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. जम्मू-कश्मीर के लोग लंबे समय से विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रहे हैं. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं कि लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव चाहते हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि जम्मू प्रांत की 24 सीटों पर लोग पिछले कई सालों का मतदान रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं. मैं मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को चुनें.'

8:08 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, चुनाव आयोग की पहल पर उम्मीदवारों ने खुशी जाहिर की

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान की तैयारियों और पहलों को लेकर उम्मीदवारों ने खुशी जाहिर की. बारामुल्ला से निर्दलीय उम्मीदवार शोएब नबी लोन ने पहले मतदाता के रूप में वोट डालने के बाद कहा, 'यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण है. मैं खुद उम्मीदवार हूं. चुनाव आयोग ने एक खूबसूरत काम किया है. पहला मतदाता एक पेड़ लगाएगा. हम सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हैं और मुझे लगता है कि आज मतदान अच्छा होगा और हम जीतेंगे. लोग हमसे बहुत उम्मीदें रखते हैं. अगर हम सत्ता में आते हैं, तो हमें जनता के लिए बहुत काम करना होगा. लोगों को हमसे बहुत उम्मीदें हैं.'

7:47 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, अमित शाह ने कहा- आतंकवाद को खत्म करने के लिए वोट करें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी दौर के मतदान को लेकर वोटरों से अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, 'जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो विजनरी भी हो और यहां की सुरक्षा, शांति व स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके. आज यहां अंतिम चरण में मतदान करने वाली जनता अपनी वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार बनाएं, जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से दूर रखे और हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हो. जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, शिक्षा, रोजगार व चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक मतदान करें.'

7:42 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स.चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही लगी लंबी कतारें

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है. चुनाव को लेकर तीसरे चरण में भी मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. कई मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखी गई. जम्मू के एक मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतार देखी गई. केंद्र शासित प्रदेश के 7 जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

7:23 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के तीसरे चरण का मतदान, पीएम मोदी ने मतदाताओं से वोटिंग की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी दौर का मतदान को लेकर मतदाताओं से अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें. मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी.'

7:07 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू, गुलाम नबी आजाद बोले- बेरोजगारी है बड़ा मुद्दा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद ने जम्मू में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई. इस मौके पर गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'चुनाव 10 साल बाद हो रहे हैं, हर कोई जानता है कि अनुच्छेद 370 और अन्य सभी मुद्दे हैं. पिछले 10 वर्षों के मौजूदा मुद्दों को हल करना होगा. मुझे लगता है कि मेरे हिसाब से सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे घरों से निकलकर वोट करें. जो राजनीतिक दल सत्ता में आए, उसे मुद्दों का समाधान करना चाहिए. मैं किसी पार्टी के खिलाफ या पक्ष में नहीं बोलूंगा. मतदाता तय करेंगे कि (बहुमत) किसी एक पार्टी को दिया जाएगा या नहीं.'

6:59 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, 40 सीटों पर शुरू हुई वोटिंग

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. केंद्र शासित प्रदेश के 7 जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों के पात्र मतदाता आज मतदान करेंगे. 40 निर्वाचन क्षेत्रों में से 24 जम्मू संभाग में और 16 कश्मीर में आते हैं. चुनाव आयोग की ओर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है.

6:48 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण का मतदान आज, वोटिंग से पहले मॉक पोल

जम्मू- कश्मीर में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज है. वोटिंग से पहले कई मतदान केंद्रों पर मॉक पोल कराए गए. जम्मू के बाहु विधानसभा क्षेत्र के गांधीनगर स्थित राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के पिंक मतदान केंद्र संख्या 26 पर मॉक पोलिंग कराया गया. कांग्रेस ने तरनजीत सिंह टोनी, पीडीपी ने वरिंदर सिंह और भाजपा ने विक्रम रंधावा को इस सीट से मैदान में उतारा है.

6:36 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव का आखिरी चरण, वोटिंग से पहले उम्मीदवारों ने मंदिर में किए दर्शन

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को है. वोटिंग से पहले कई उम्मीदवार मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. जम्मू पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरविंद गुप्ता ने माता महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस सीट से पीडीपी ने रजत गुप्ता और कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को मैदान में उतारा है. मंदिर में दर्शन करने के बाद अरविंद गुप्ता ने कहा, 'आज चुनाव का आखिरी चरण है. ये चुनाव जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक है. जिन्होंने 70 साल तक जम्मू-कश्मीर पर शासन किया, उन्होंने इसके साथ भेदभाव किया है.'

6:29 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण, कुछ देर में शुरू होगी वोटिंग, तैयारियां जोरों पर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान को लेकर तैयारियां जारी है. मतदान सुबह सात बजे शुरू होगी. जम्मू के गोरखा नगर के वार्ड नंबर 48 में तैयारियां जारी है. बाहु विधानसभा क्षेत्र के गांधीनगर के राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में भी मतदान केंद्र संख्या 21 पर तैयारियां जारी है. कांग्रेस ने तरनजीत सिंह टोनी, पीडीपी ने वरिंदर सिंह और भाजपा ने विक्रम रंधावा को इस सीट से मैदान में उतारा है.

श्रीनगर: जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. केंद्र शासित प्रदेश की 40 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. जम्मू- कश्मीर में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस चरण में 39.18 लाख मतदाता अपने उम्मीदवारों का चयन करेंगे. चुनावी मैदान में 415 उम्मीदवार अपने भाग्य आजमा रहे हैं. घाटी की 16 सीटों पर 202 उम्मीदवार मैदान में हैं. जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में 5,060 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

LIVE FEED

9:35 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, बीजेपी प्रदेश ने कहा- भारी वोटिंग श्रेष्ठ भारत की गवाही है

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा कि

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के मतदान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना का कहना है, "जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में बड़ी संख्या में लोग मतदान कर रहे हैं... जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे दिल से हिस्सा लिया है. ये चुनाव बहुत अच्छे से संपन्न हुए हैं..."

9:18 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, ​​इंजीनियर रशीद ने कहा- मतदान के बाद सुलह का युग शुरू होगा

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी दौर के मतदान के दौरान लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच कुपवाड़ा में आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के अध्यक्ष शेख अब्दुल रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद ने कहा, 'मतदान प्रतिशत इसलिए बढ़ा है क्योंकि लोग राज्य दमन के शिकार रहे हैं. 2014 में पीडीपी के सत्ता में आने के बाद से लोगों की आवाज दबा दी गई. लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं. वे बदलाव चाहते हैं क्योंकि वे समझ गए हैं कि वे लोकतांत्रिक तरीकों से ही कुछ हासिल कर सकते हैं. हिंसा का समाज में कोई स्थान नहीं है. कश्मीर के लोगों ने हमेशा लोकतंत्र में विश्वास किया है. वे कश्मीर मुद्दे का लोकतांत्रिक समाधान भी चाहते हैं. मुझे उम्मीद है कि मतदान के बाद सुलह का युग शुरू होगा.'

9:01 AM, 1 Oct 2024 (IST)

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- पाकिस्तान की ओर से नहीं किया गया हड़ताल का आह्वान, ये बड़ी उपलब्धि

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में वि.स. चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के बीच बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि इस बार पाकिस्तान की तरफ से कोई हड़ताल का आह्वान नहीं किया गया, ये बड़ी उपलब्धि है . उन्होंने कहा, 'मैं कहूंगा कि कई सालों के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में इतनी बड़ी संख्या में मतदाता वोट देने के लिए निकल रहे हैं. यह लोकतंत्र का उत्सव है. सबसे पहले, आपको यह समझना होगा कि पिछले 30-35 सालों में पहली बार इस तरह के चुनाव हो रहे हैं. पाकिस्तान की तरफ से कोई हड़ताल का आह्वान नहीं था, न ही कोई बहिष्कार का आह्वान था, न ही पहले की तरह 8-10फीसदी मतदान हुआ. इसलिए मैंने कहा कि सही मायने में जम्मू-कश्मीर का लोकतंत्र भारत की मुख्यधारा से जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.'

जितेंद्र सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान से आए ये सभी शरणार्थी कांग्रेस पार्टी के प्रति बहुत सकारात्मक नहीं थे. वे हमेशा विभाजन के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार मानते थे. इसलिए जब वे यहां आकर बसे, तो उन्हें अनुच्छेद 370 और 35ए की आड़ में मतदान के अधिकार और यहां तक ​​कि नागरिकता के अधिकार से भी वंचित कर दिया गया. विडंबना यह है कि समाज के इसी वर्ग ने भारत को दो प्रधानमंत्री दिए, डॉ. मनमोहन सिंह और आईके गुजराल. अनुच्छेद 370 ने कभी आम आदमी की मदद नहीं की. अगर आप श्रीनगर या कश्मीर की गलियों में आम आदमी से पूछेंगे, तो वे भी अनुच्छेद 370 के निरस्त होने का समर्थन करेंगे.'

8:33 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, बीजेपी उम्मीदवार ने कहा- लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव चाहते हैं

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी दौर के मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है. जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने कहा, 'यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. जम्मू-कश्मीर के लोग लंबे समय से विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रहे हैं. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं कि लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव चाहते हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि जम्मू प्रांत की 24 सीटों पर लोग पिछले कई सालों का मतदान रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं. मैं मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को चुनें.'

8:08 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, चुनाव आयोग की पहल पर उम्मीदवारों ने खुशी जाहिर की

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान की तैयारियों और पहलों को लेकर उम्मीदवारों ने खुशी जाहिर की. बारामुल्ला से निर्दलीय उम्मीदवार शोएब नबी लोन ने पहले मतदाता के रूप में वोट डालने के बाद कहा, 'यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण है. मैं खुद उम्मीदवार हूं. चुनाव आयोग ने एक खूबसूरत काम किया है. पहला मतदाता एक पेड़ लगाएगा. हम सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हैं और मुझे लगता है कि आज मतदान अच्छा होगा और हम जीतेंगे. लोग हमसे बहुत उम्मीदें रखते हैं. अगर हम सत्ता में आते हैं, तो हमें जनता के लिए बहुत काम करना होगा. लोगों को हमसे बहुत उम्मीदें हैं.'

7:47 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, अमित शाह ने कहा- आतंकवाद को खत्म करने के लिए वोट करें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी दौर के मतदान को लेकर वोटरों से अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, 'जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो विजनरी भी हो और यहां की सुरक्षा, शांति व स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके. आज यहां अंतिम चरण में मतदान करने वाली जनता अपनी वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार बनाएं, जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से दूर रखे और हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हो. जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, शिक्षा, रोजगार व चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक मतदान करें.'

7:42 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स.चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही लगी लंबी कतारें

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है. चुनाव को लेकर तीसरे चरण में भी मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. कई मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखी गई. जम्मू के एक मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतार देखी गई. केंद्र शासित प्रदेश के 7 जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

7:23 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के तीसरे चरण का मतदान, पीएम मोदी ने मतदाताओं से वोटिंग की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी दौर का मतदान को लेकर मतदाताओं से अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें. मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी.'

7:07 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू, गुलाम नबी आजाद बोले- बेरोजगारी है बड़ा मुद्दा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद ने जम्मू में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई. इस मौके पर गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'चुनाव 10 साल बाद हो रहे हैं, हर कोई जानता है कि अनुच्छेद 370 और अन्य सभी मुद्दे हैं. पिछले 10 वर्षों के मौजूदा मुद्दों को हल करना होगा. मुझे लगता है कि मेरे हिसाब से सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे घरों से निकलकर वोट करें. जो राजनीतिक दल सत्ता में आए, उसे मुद्दों का समाधान करना चाहिए. मैं किसी पार्टी के खिलाफ या पक्ष में नहीं बोलूंगा. मतदाता तय करेंगे कि (बहुमत) किसी एक पार्टी को दिया जाएगा या नहीं.'

6:59 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण का मतदान, 40 सीटों पर शुरू हुई वोटिंग

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. केंद्र शासित प्रदेश के 7 जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों के पात्र मतदाता आज मतदान करेंगे. 40 निर्वाचन क्षेत्रों में से 24 जम्मू संभाग में और 16 कश्मीर में आते हैं. चुनाव आयोग की ओर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है.

6:48 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण का मतदान आज, वोटिंग से पहले मॉक पोल

जम्मू- कश्मीर में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज है. वोटिंग से पहले कई मतदान केंद्रों पर मॉक पोल कराए गए. जम्मू के बाहु विधानसभा क्षेत्र के गांधीनगर स्थित राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के पिंक मतदान केंद्र संख्या 26 पर मॉक पोलिंग कराया गया. कांग्रेस ने तरनजीत सिंह टोनी, पीडीपी ने वरिंदर सिंह और भाजपा ने विक्रम रंधावा को इस सीट से मैदान में उतारा है.

6:36 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव का आखिरी चरण, वोटिंग से पहले उम्मीदवारों ने मंदिर में किए दर्शन

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को है. वोटिंग से पहले कई उम्मीदवार मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. जम्मू पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरविंद गुप्ता ने माता महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस सीट से पीडीपी ने रजत गुप्ता और कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को मैदान में उतारा है. मंदिर में दर्शन करने के बाद अरविंद गुप्ता ने कहा, 'आज चुनाव का आखिरी चरण है. ये चुनाव जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक है. जिन्होंने 70 साल तक जम्मू-कश्मीर पर शासन किया, उन्होंने इसके साथ भेदभाव किया है.'

6:29 AM, 1 Oct 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर वि.स. चुनाव के आखिरी चरण, कुछ देर में शुरू होगी वोटिंग, तैयारियां जोरों पर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान को लेकर तैयारियां जारी है. मतदान सुबह सात बजे शुरू होगी. जम्मू के गोरखा नगर के वार्ड नंबर 48 में तैयारियां जारी है. बाहु विधानसभा क्षेत्र के गांधीनगर के राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में भी मतदान केंद्र संख्या 21 पर तैयारियां जारी है. कांग्रेस ने तरनजीत सिंह टोनी, पीडीपी ने वरिंदर सिंह और भाजपा ने विक्रम रंधावा को इस सीट से मैदान में उतारा है.

Last Updated : 45 seconds ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.