जम्मू: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां प्रचार अभियान में जुट गई हैं. कांग्रेस और नेशनल कॉफ्रेंस के बीच सीटों का गठबंधन भी हो चुका है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी इस बार निर्दलियों को मजबूत करने में जुटी है. बीजेपी ने कहा कि हमारी पार्टी किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी.
#WATCH | Ramban | J&K Assembly elections: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says " for the first time in the history of india, statehood has been snatched away. union territory was first made a state... a state has been abolished and the rights of the people have been… pic.twitter.com/2IuxCt0CfI
— ANI (@ANI) September 4, 2024
इसी सिलसिले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज चुनाव अभियान की शुरुआत की. राहुल आज केंद्र शासित प्रदेश में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. ताजा जानकारी के मुताबिक राहुल रामबन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ मोहब्बत है तो दूसरी तरफ नफरत. राहुल ने कहा कि नफरत को मोहब्बत से ही जीता जा सकता है. हमारी पार्टी जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाएगी. उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार वे संसद में संविधान लेकर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पीएम ने देश को बेरोजगारी के सिवा कुछ भी नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोग आपको बिजली प्रोजेक्ट का फायदा पहुंचाएंगे.
केंद्र पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि हम दो हमारे दो की सरकार चल रही है. पीएम कहते हैं कि वे भगवान से बात करते हैं. हम सबको साथ लेकर चलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि यहां गठबंधन की सरकार आने वाली है.
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi leaves from his residence.
— ANI (@ANI) September 4, 2024
Rahul Gandhi will visit J&K today, where he will hold public meetings. pic.twitter.com/5zB31iLqs2
बता दें, राहुल गांधी तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए जम्मू-कश्मीर में एक-एक रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी का एक विशेष विमान सुबह 10 बजे जम्मू हवाई अड्डे पर उतरेगा. हवाई अड्डे से राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से रामबन जिले के संगलदान जाएंगे, जहां वह सुबह करीब 11 बजे पार्टी उम्मीदवार विकार रसूल वानी के समर्थन में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करेंगे. संगलदान जम्मू संभाग के रामबन जिले में बनिहाल विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है.
बनिहाल सीट पर बंटवारे पर सहमति नहीं बनने के बाद कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. संगलदान से गांधी कश्मीर के अनंतनाग जिले के डूरू विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे. दोपहर 12.30 बजे राहुल पार्टी उम्मीदवार जीए मीर के पक्ष में डूरू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करेंगे.
#WATCH | Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi will kickstart his party's campaign for the Jammu and Kashmir Assembly election today. He will address two public rallies in the Ramban and Anantnag districts.
— ANI (@ANI) September 4, 2024
(Visuals from the area in Anantnag where his rally will be held.… pic.twitter.com/ISBWkDwjh4
चुनाव आयोग ने तीन चरणों में यहां मतदान कराने के आदेश दिए हैं. पहले चरण में18 सितंबर को, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे और अंतिम चरण में 1 अक्टूबर को वोट डालें जाएंगे. बता दें, कांग्रेस और एनसी ने चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की है जिसके अनुसार एनसी 52 सीटों पर और कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गठबंधन ने दो सीटें छोड़ी हैं, एक सीपीआई(एम) के लिए और एक पैंथर्स पार्टी के लिए. वहीं, चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे.
जम्मू संभाग की पांच सीटों नगरोटा, भद्रवाह, बनिहाल और डोडा तथा कश्मीर संभाग की सोपोर में दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे, जिसे गठबंधन 'दोस्ताना मुकाबला' कहा जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिनमें से 47 कश्मीर में और 43 जम्मू में हैं. इनमें से नौ सीटें एसटी के लिए और सात एससी के लिए आरक्षित हैं.