श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. जिसमें 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. पार्टी ने देविंदर सिंह राणा को नगरोटा से उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए जारी भाजपा उम्मीदवारों की सूची में प्रमुख नेता निर्मल सिंह, कविंदर गुप्ता और रविंदर रैना का नाम नहीं है.
BJP releases third list of 29 candidates for upcoming Jammu and Kashmir Assembly elections.
— ANI (@ANI) August 27, 2024
Devinder Singh Rana to contest from Nagrota. pic.twitter.com/3gcOzVhN2T
तीसरी सूची में बलदेव राज शर्मा को श्री माता वैष्णो देवी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि वापस ली गई सूची में इस सीट से रोहित दुबे का नाम शामिल था. वहीं, भाजपा ने नौशेरा और राजौरी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं.
भाजपा ने हब्बाकदल से अशोक भट्ट, रियासी से कुलदीप राज दुबे, श्री माता वैष्णो देवी से बलदेव राज शर्मा, कालाकोट-सुंदरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह और गुलाबगढ़ (एसटी) सीट से मोहम्मद अकरम चौधरी को मैदान में उतारा है.
पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी होंगे भाजपा उम्मीदवार
इसके अलावा, बुधल (एसटी) से चौधरी जुल्फिकार अली, थन्नामंडी (एससी) से मोहम्मद इकबाल मलिक, सुरनकोटे (एससी) सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी और मेंढर (एसटी) से मुर्तजा खान भाजपा के उम्मीदवार होंगे.
हीरानगर से विजय कुमार शर्मा को टिकट
भाजपा ने हीरानगर से विजय कुमार शर्मा, उधमपुर पश्चिम से पवन गुप्ता, चिनानी से बलवंत सिंह मनकोटिया, रामनगर (एससी) से सुनील भारद्वाज, बनी सीट से जीवन लाल, सांबा से सुरजीत सिंह सलाथिया, जम्मू पूर्व से युद्धवीर सेठी, जम्मू उत्तर से शाम लाल शर्मा, जम्मू-पश्चिम से अरविंद गुप्ता, अखनूर (एससी) से मोहन लाल भगत को और राजीव शर्मा को छंब से उम्मीदवार बनाया है.
निर्मल सिंह, कविंदर गुप्ता और रविंदर रैना जैसे प्रमुख नेताओं को टिकट नहीं देने के भाजपा के फैसले से राजनीतिक विश्लेषकों और पार्टी समर्थकों के बीच बहस छिड़ गई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह,, कविंदर गुप्ता और रविंदर रैना ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा की राजनीतिक रणनीतियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
कश्मीर में भाजपा उम्मीदवारों को लेकर संदेह दूर...
वहीं, भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा नेता डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने कहा कि पहली सूची में दक्षिण कश्मीर के उम्मीदवारों में पुलवामा से दो, अनंतनाग से चार और शोपियां से एक उम्मीदवार शामिल हैं. उन अटकलों पर कि भाजपा कश्मीर में उम्मीदवार नहीं उतारेगी, अंद्राबी ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची जारी होने से इस तरह की अफवाह दूर हो गई है.
वहीं, भाजपा नेता अंद्राबी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीडीपी और अन्य क्षेत्रीय दलों की उनके अधूरे वादों के लिए आलोचना की, और सवाल किया कि इन दलों ने अपने शासनकाल के दौरान क्या किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मुफ्त बिजली और पानी उपलब्ध कराने के दावे निराधार हैं.
एनसी-कांग्रेस गठबंधन से भाजपा पर कोई असर नहीं...
एनसी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर डॉ. अंद्राबी ने कहा कि इससे चुनाव में भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने कश्मीर में एक भी सीट नहीं जीती है, लेकिन इस साल के चुनाव काफी अलग होंगे और इसका फैसला मतदाताओं को करना है. डॉ. अंद्राबी ने स्पष्ट किया कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन भाजपा की सक्रिय सदस्य के रूप में काम करना जारी रखेंगी.
गौरतलब है कि भाजपा ने सोमवार सुबह 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, लेकिन जम्मू में कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पार्टी को यह सूची वापस लेनी पड़ी थी. इसके कुछ घंटों बाद भाजपा ने दो सूची जारी कर कुल 16 उम्मीदवारों की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर चुनाव: NC ने जारी की 32 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, उमर अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज शामिल