ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: अखनूर में दिखे संदिग्ध, सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान - Akhnoor Search operation

Akhnoor suspected armed person Search operation: जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में सीमावर्ती क्षेत्र अखनूर सेक्टर में हथियारबंद संदिग्ध देखे गए. ग्रामीणों को संदेह है कि वे आतंकवादी थे. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.

Search operation launched in Akhnoor Jammu
सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान (प्रतिकात्मक फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 15, 2024, 2:05 PM IST

जम्मू: जम्मू क्षेत्र के अखनूर इलाके में दो संदिग्धों की मौजूदगी के बाद संयुक्त बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने दो संदिग्धों की संदिग्ध हरकत देखी और उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया. संयुक्त बलों ने तेजी से इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.

स्थानीय लोगों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि दोनों संदिग्ध हथियारबंद थे. अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर घरोटा में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों की ओर से संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया. वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में सीएपीएफ 76 बटालियन सीआरपीएफ के साथ मिलकर घरोटा, थाथी और आसपास के इलाकों में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया और विशेष नाके स्थापित किए गए.

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके अलावा स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और संबंधित पुलिस स्टेशनों को दे. स्थानीय लोगों ने संदिग्धों को सेना बेस के करीब देखा. इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है. गौरतलब है कि जम्मू क्षेत्र में हाल के दिनों में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सेना के ऑपरेशन में तीन आतंकी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू: जम्मू क्षेत्र के अखनूर इलाके में दो संदिग्धों की मौजूदगी के बाद संयुक्त बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने दो संदिग्धों की संदिग्ध हरकत देखी और उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया. संयुक्त बलों ने तेजी से इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.

स्थानीय लोगों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि दोनों संदिग्ध हथियारबंद थे. अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर घरोटा में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों की ओर से संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया. वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में सीएपीएफ 76 बटालियन सीआरपीएफ के साथ मिलकर घरोटा, थाथी और आसपास के इलाकों में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया और विशेष नाके स्थापित किए गए.

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके अलावा स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और संबंधित पुलिस स्टेशनों को दे. स्थानीय लोगों ने संदिग्धों को सेना बेस के करीब देखा. इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है. गौरतलब है कि जम्मू क्षेत्र में हाल के दिनों में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सेना के ऑपरेशन में तीन आतंकी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.