कुलगाम: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक कुलगाम के देवसर इलाके में यह मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान अरिगाम गांव में 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया है. आतंकवादियों ने सुरक्षबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद सेना ने भी जवाब दिया. खबर लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक कुलगाम मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए है.
सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को सील कर दिया है. स्थानीय लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने के आदेश दिए गए हैं. इस ऑपरेशन में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं. वहीं प्रशासन पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है.
#UPDATE | Kulgam encounter: Two bodies recovered from the encounter site. Identification & affiliation being ascertained. Incriminating materials, arms & ammunition recovered. Search in progress. Further details shall follow: Kashmir Zone Police https://t.co/MDv8eBqwXx
— ANI (@ANI) September 28, 2024
इससे पहले अवंतिपोरा पुलिस को जानकारी मिली कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद इलाके में आतंकियों की भर्ती कर रहा है. इसमें ऐसे युवक शामिल हैं, जो आतंकी घटनाओं को अंजाम देना चाहते हैं, लेकिन सेना ने इनके सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया. सुरक्षाबलों ने संगठन के 6 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ-साथ सेना ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए हैं.
#Encounter has started at Adigam Devsar area of #Kulgam. Police and security forces are on the job. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 28, 2024
Based on specific intelligence input, a Joint Operation was launched by Indian Army & Jammu and Kashmir today at Arigam, Kulgam. During search terrorists fired indiscriminately and a firefight has ensued. Operation is in progress: Chinar Corps, Indian Army pic.twitter.com/ij5g1ndn49
— ANI (@ANI) September 28, 2024
कुलगाम एनकाउंटर पर कश्मीर के आईजीपी वीके बिरदी ने कहा कि शुक्रवार देर रात सुरक्षा बलों को अरिगाम इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी. जब सुरक्षा बल वहां पहुंचे तो उन पर गोलीबारी की गई. मुठभेड़ अभी भी जारी है. इस मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मियों और एक पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई हैं. उनकी हालत स्थिर है. ऑपरेशन को समाप्त होने में कुछ समय लगेगा. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आगामी चरण के चुनाव के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं. चुनाव उत्तरी कश्मीर के 5 जिलों में होंगे. सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
#WATCH | Srinagar, J&K: On Kulgam encounter, Kashmir IGP VK Birdi says, " the security forces received information yesterday late at night regarding the movement of terrorists in the arigam area. when the security forces reached, they were fired upon. the encounter began and is… pic.twitter.com/6HfRYM4Mbc
— ANI (@ANI) September 28, 2024
बता दें, इस समय केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2024 चल रहे हैं. सेना हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है. यहां दस साल बाद चुनाव हो रहे हैं. आतंकियों का मकसद है कि किसी भी तरह आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जाए.
#WATCH | Kulgam, J&K: Indian Army officials conduct patrolling with the help of a dog squad
— ANI (@ANI) September 28, 2024
Based on specific intelligence input, a Joint Operation was launched by the Indian Army & Jammu and Kashmir today at Arigam, Kulgam. During the search terrorists fired indiscriminately… pic.twitter.com/I6U1IyOjpj