ETV Bharat / bharat

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, तीन जवान और एक पुलिसकर्मी घायल - Jammu Kashmir Kulgam Encounter - JAMMU KASHMIR KULGAM ENCOUNTER

Jammu Kashmir Kulgam Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. वहीं तीन जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

JAMMU KASHMIR KULGAM ENCOUNTER
कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2024, 8:46 AM IST

Updated : Sep 28, 2024, 12:34 PM IST

कुलगाम: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक कुलगाम के देवसर इलाके में यह मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान अरिगाम गांव में 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया है. आतंकवादियों ने सुरक्षबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद सेना ने भी जवाब दिया. खबर लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक कुलगाम मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए है.

सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को सील कर दिया है. स्थानीय लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने के आदेश दिए गए हैं. इस ऑपरेशन में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं. वहीं प्रशासन पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है.

इससे पहले अवंतिपोरा पुलिस को जानकारी मिली कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद इलाके में आतंकियों की भर्ती कर रहा है. इसमें ऐसे युवक शामिल हैं, जो आतंकी घटनाओं को अंजाम देना चाहते हैं, लेकिन सेना ने इनके सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया. सुरक्षाबलों ने संगठन के 6 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ-साथ सेना ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए हैं.

कुलगाम एनकाउंटर पर कश्मीर के आईजीपी वीके बिरदी ने कहा कि शुक्रवार देर रात सुरक्षा बलों को अरिगाम इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी. जब सुरक्षा बल वहां पहुंचे तो उन पर गोलीबारी की गई. मुठभेड़ अभी भी जारी है. इस मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मियों और एक पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई हैं. उनकी हालत स्थिर है. ऑपरेशन को समाप्त होने में कुछ समय लगेगा. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आगामी चरण के चुनाव के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं. चुनाव उत्तरी कश्मीर के 5 जिलों में होंगे. सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

बता दें, इस समय केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2024 चल रहे हैं. सेना हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है. यहां दस साल बाद चुनाव हो रहे हैं. आतंकियों का मकसद है कि किसी भी तरह आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जाए.

पढ़ें: अवंतिपोरा पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 6 सहयोगियों को पकड़ा, हथियार और गोला-बारूद जब्त - Terror module busted in Awantipora

कुलगाम: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक कुलगाम के देवसर इलाके में यह मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान अरिगाम गांव में 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया है. आतंकवादियों ने सुरक्षबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद सेना ने भी जवाब दिया. खबर लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक कुलगाम मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए है.

सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को सील कर दिया है. स्थानीय लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने के आदेश दिए गए हैं. इस ऑपरेशन में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं. वहीं प्रशासन पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है.

इससे पहले अवंतिपोरा पुलिस को जानकारी मिली कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद इलाके में आतंकियों की भर्ती कर रहा है. इसमें ऐसे युवक शामिल हैं, जो आतंकी घटनाओं को अंजाम देना चाहते हैं, लेकिन सेना ने इनके सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया. सुरक्षाबलों ने संगठन के 6 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ-साथ सेना ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए हैं.

कुलगाम एनकाउंटर पर कश्मीर के आईजीपी वीके बिरदी ने कहा कि शुक्रवार देर रात सुरक्षा बलों को अरिगाम इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी. जब सुरक्षा बल वहां पहुंचे तो उन पर गोलीबारी की गई. मुठभेड़ अभी भी जारी है. इस मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मियों और एक पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई हैं. उनकी हालत स्थिर है. ऑपरेशन को समाप्त होने में कुछ समय लगेगा. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आगामी चरण के चुनाव के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं. चुनाव उत्तरी कश्मीर के 5 जिलों में होंगे. सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

बता दें, इस समय केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2024 चल रहे हैं. सेना हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है. यहां दस साल बाद चुनाव हो रहे हैं. आतंकियों का मकसद है कि किसी भी तरह आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जाए.

पढ़ें: अवंतिपोरा पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 6 सहयोगियों को पकड़ा, हथियार और गोला-बारूद जब्त - Terror module busted in Awantipora

Last Updated : Sep 28, 2024, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.