ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : अखनूर सड़क हादसे के सिलसिले में छह अधिकारी निलंबित - Akhnoor road accident - AKHNOOR ROAD ACCIDENT

Akhnoor Road Accident,जम्मू कश्मीर के अखनूर में बस के खाई में गिर जाने से 22 की मौत हो जाने के मामले में छह अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

Six officers suspended in connection with Akhnoor road accident
अखनूर सड़क हादसे के सिलसिले में छह अधिकारी निलंबित (IANS)
author img

By IANS

Published : May 31, 2024, 4:06 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के अखनूर में गुरुवार को बस हादसे में 22 लोगों की मौत के एक दिन बाद परिवहन विभाग ने कठुआ जिले के लखनपुर एंट्री चेक पोस्ट पर तैनात छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया. विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है, 'लखनपुर चेक पोस्ट पर तैनात मोटर वाहन इंस्पेक्टर और एक जूनियर असिस्टेंट समेत छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. उन्हें कर्तव्य में लापरवाही की जांच पूरी होने तक परिवहन आयुक्त के कार्यालय से अटैच कर दिया गया है.'

निलंबित अधिकारियों में मोटर वाहन इंस्पेक्टर राजीव भसीन, जूनियर असिस्टेंट सुमित मंगोत्रा और चार मल्टी टास्किंग स्टाफ अश्विनी कुमार, केशव सिंह, अमन कुमार और राकेश कुमार शामिल हैं. सरकार ने भी मामले में गहन जांच के आदेश दिए हैं और अतिरिक्त सचिव (टेक्निकल) परमवीर सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा है.

आदेश में कहा गया है कि जांच अधिकारी को निलंबित अधिकारियों के कर्तव्य में लापरवाही पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. जम्मू के अखनूर इलाके के चौकी चोरा में टुंगी मोड़ के पास तीर्थयात्रियों को ले जा रही उत्तर प्रदेश की एक बस कल खाई में गिर गई थी. हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 64 अन्य घायल हो गए.

ये भी पढ़ें - अखनूर में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 22 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के अखनूर में गुरुवार को बस हादसे में 22 लोगों की मौत के एक दिन बाद परिवहन विभाग ने कठुआ जिले के लखनपुर एंट्री चेक पोस्ट पर तैनात छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया. विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है, 'लखनपुर चेक पोस्ट पर तैनात मोटर वाहन इंस्पेक्टर और एक जूनियर असिस्टेंट समेत छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. उन्हें कर्तव्य में लापरवाही की जांच पूरी होने तक परिवहन आयुक्त के कार्यालय से अटैच कर दिया गया है.'

निलंबित अधिकारियों में मोटर वाहन इंस्पेक्टर राजीव भसीन, जूनियर असिस्टेंट सुमित मंगोत्रा और चार मल्टी टास्किंग स्टाफ अश्विनी कुमार, केशव सिंह, अमन कुमार और राकेश कुमार शामिल हैं. सरकार ने भी मामले में गहन जांच के आदेश दिए हैं और अतिरिक्त सचिव (टेक्निकल) परमवीर सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा है.

आदेश में कहा गया है कि जांच अधिकारी को निलंबित अधिकारियों के कर्तव्य में लापरवाही पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. जम्मू के अखनूर इलाके के चौकी चोरा में टुंगी मोड़ के पास तीर्थयात्रियों को ले जा रही उत्तर प्रदेश की एक बस कल खाई में गिर गई थी. हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 64 अन्य घायल हो गए.

ये भी पढ़ें - अखनूर में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 22 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.