बारामूला: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस ने पाकिस्तान स्थित पांच आतंकी आकाओं की संपत्तियां जब्त की है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बारामूला में अतिरिक्त सत्र न्यायालय द्वारा पारित कुर्की आदेश प्राप्त करने के बाद, पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं की करोड़ों रुपये की 9 कनाल भूमि जब्त की गई है. पहचाने गए संचालकों में कश्मीर के विभिन्न स्थानों के लोग शामिल हैं. पुलिस जांच के दौरान इन संपत्तियों की पहचान की गई.
```Police in Baramulla after obtaining attachment order passed by Hon'ble Court Baramulla attached properties (9 Kanals) land worth crore belonging to 5 terror handlers based in Pakistan1/2@JmuKmrPolice @KashmirPolice @DIGBaramulla @DCBaramulla @Amod_India pic.twitter.com/0c7KYmrb09
— Baramulla Police (بارہمولہ پولیس) (@BaramullaPolice) June 27, 2024
उन्होंने बताया कि आकाओं की पहचान बशीर अह गनी, मेहराज उद दीन लोन, गुलाम मोहम्मद याटू, रहमान भट और राशिद लोन के रूप में हुई है. रिपोर्टों में कहा गया है कि यह कार्रवाई 83 सीआरपीसी के तहत की गई थी. इसे पीएस क्रेरी के FIR नंबर 04/2008 यू/एस 2/3 ईआईएमसीओ अधिनियम, 7/25 भारतीय शस्त्र अधिनियम, 13 यूए (पी) अधिनियम के साथ जोड़ा गया है. यह कुर्की जिला पुलिस बारामुल्ला द्वारा आतंकवादी हैंडलर हसन रेशी पुत्र असदुल्ला रेशी, बदरकूट निवासी को घोषित अपराधी के रूप में लगभग दो सप्ताह बाद की गई है, जो वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर में है.
```Police in Baramulla after obtaining attachment order passed by Hon'ble Court Baramulla attached properties (9 Kanals) land worth crore belonging to 5 terror handlers based in Pakistan1/2@JmuKmrPolice @KashmirPolice @DIGBaramulla @DCBaramulla @Amod_India pic.twitter.com/0c7KYmrb09
— Baramulla Police (بارہمولہ پولیس) (@BaramullaPolice) June 27, 2024
इससे पहले 12 जून को भी बारामूला में पुलिस ने आठ आतंकी संचालकों को भगोड़ा घोषित किया था. इससे चार दिन पहले बारामूला जिला पुलिस ने पाकिस्तान में मौजूद दो आतंकी संचालकों की बारामूला में करोड़ों की संपत्ति जब्त की थी.
ये भी पढ़ें-