श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से सुरक्षाकर्मियों ने रविवार को आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई के बारे में पुलिस ने रविवार को जानकारी दी.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले में आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुलगाम पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक लश्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया.
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान जहूर अहमद पंडित, बसीर हुसैन पंडित, इम्तियाज गुल और गुलजार अहमद खार के रूप में हुई है. सभी वानपोरा के रहने वाले हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, पिस्तौल के दो मैगजीन, 20 राउंड जिंदा कारतूस, चार यूबीजी और इंसास के 24 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि ये गिरफ्तारियां गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी संख्या 14/2024 के मामले में की गई है. प्रवक्ता ने कहा कि आगे की जांच जारी है, इस मामले में और गिरफ्तारियां तथा बरामदगी होने की आशंका है।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास सेना के एक गश्ती दल ने सुरक्षित तरीके से एक जंग लगी बारूदी सुरंग को नष्ट कर दिया. यह बारूदी सुरंग मनकोट सेक्टर के बलनोई इलाके में सीमा बाड़ के पास पाई गई थी.