नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 23 से 27 मार्च तक सिंगापुर, फिलीपींस और मलेशिया का दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने समकक्षों के निमंत्रण पर 23-27 मार्च तक सिंगापुर, फिलीपींस और मलेशिया की आधिकारिक यात्रा पर होंगे. जयशंकर की तीन देशों की यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर केंद्रित होगी और आपसी चिंता के क्षेत्रीय मुद्दों पर जुड़ाव का अवसर प्रदान करेगी.
जयशंकर ने आखिरी बार अक्टूबर 2023 में सिंगापुर का दौरा किया था. अपनी यात्रा के दौरान द्वीप-राष्ट्र के नेताओं और कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ कई द्विपक्षीय कार्यक्रम आयोजित किए. जून 2023 में, फिलीपींस के विदेश मामलों के सचिव एनरिक मनालो ने भारत का दौरा किया, जिसके दौरान उन्होंने और जयशंकर ने राष्ट्रीय राजधानी में द्विपक्षीय सहयोग पर 5वें भारत-फिलीपींस संयुक्त आयोग (जेसीबीसी) की सह-अध्यक्षता की.
दिसंबर 2023 में, विदेश और शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने मलेशिया का दौरा किया और भारत-मलेशिया उन्नत रणनीतिक साझेदारी के तहत स्थापित द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पिछले साल 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी थी.
बीते दिनों, विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत-जापान और भारत-दक्षिण कोरिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए 4 मार्च को दक्षिण कोरिया और जापान का दौरा किया था.
पढ़े: दक्षिण कोरियाई प्रधानमंत्री से मुलाकात पर विदेश मंत्री जयशंकर बोले, 'अच्छी शुरूआत...'