ETV Bharat / bharat

राजस्थान में दो अधिकारी 1.20 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से मिली 1.24 करोड़ की नकदी - ACB Big Action

ACB Action in Jaipur, एसीबी ने आरएसआरडीसी के दो प्रोजेक्ट डायरेक्टर और एक रिटायर्ड सहायक लेखा अधिकारी को 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते-देते गिरफ्तार किया है. आरोपियों के घर से एसीबी को 1.24 करोड़ की नकदी भी मिली है.

एसीबी का एक्शन
एसीबी का एक्शन (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 9:52 PM IST

एडिशनल एसपी, एसीबी हिमांशु (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान में जयपुर एसीबी की टीम ने राजधानी में आरएसआरडीसी के दो प्रोजेक्ट डायरेक्टर और एक रिटायर्ड सहायक लेखा अधिकारी को 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. सोमवार को एसीबी की टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर सियाराम चंद्रावत और लक्ष्मण सिंह के साथ रिटायर्ड सहायक लेखाधिकारी महेश चंद गुप्ता को 1.20 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते और देते गिरफ्तार किया. रिटायर्ड सहायक लेखा अधिकारी के घर पर 92 लाख रुपये और एक प्रोजेक्ट डायरेक्टर के घर पर 32 लाख रुपये से ज्यादा नकदी बरामद की गई. आरोपियों के आवास और ठिकानों पर तलाशी जारी है.

एसीबी डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक एसीबी मुख्यालय को मिली एक गोपनीय सूचना पर एसीबी की जयपुर नगर-तृतीय इकाई ने राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम (आरएसआरडीसी) अधिशासी अभियंता एवं प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर धौलपुर सियाराम चन्द्रावत, अधिशासी अभियंता एवं प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर भरतपुर लक्ष्मण सिंह और सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी हाल सलाहकार मुख्य प्रबन्धक महेश चंद गुप्ता को 1 लाख 20 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते देते गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-एसीबी की कार्रवाई, बहरोड़ में रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों ट्रैप - ACB Action

एसीबी को मिली थी गोपनीय सूचना : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को एक गोपनीय सूचना मिली थी कि राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम (आरएसआरडीसी) के विभिन्न जिलों में चल रहे निर्माण कार्यों के परियोजना निदेशकों और ठेकेदारों की ओर से मिलीभगत कर बजट आंवटन और बिल भुगतान करने के लिए मुख्य प्रबन्धक, राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम (आरएसआरडीसी) के लिए रिश्वत के रूप में बड़ी धनराशि का लेन-देन किया जा रहा है. सूचना पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी की तकनीकी शाखा की ओर से विकसित सूचना पर जयपुर नगर-तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. 1.20 लाख रुपये रिश्वत राशि लेते-देते गिरफ्तार किया गया है.

मौके पर कार्रवाई के दौरान तलाशी में आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 11 हजार रुपये संदिग्ध राशि भी बरामद की गई है. आरोपी महेश चंद गुप्ता सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी के निवास की तलाशी ली गई, जिसमें अब तक करीब 92 लाख रुपये से अधिक की नकदी और नोट गिनने की मशीन बरामद की जा चुकी है. आरोपी सियाराम चन्द्रावत के घर की तलाशी में करीब 32 लाख रुपये नकद बरामद हो चुके हैं. संदिग्ध आरोपी सुधीर माथुर मुख्य प्रबन्धक, राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम (आरएसआरडीसी) और अन्य अधिकारियों के निवास और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी जारी है. एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ जारी है. साथ ही आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

एडिशनल एसपी, एसीबी हिमांशु (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान में जयपुर एसीबी की टीम ने राजधानी में आरएसआरडीसी के दो प्रोजेक्ट डायरेक्टर और एक रिटायर्ड सहायक लेखा अधिकारी को 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. सोमवार को एसीबी की टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर सियाराम चंद्रावत और लक्ष्मण सिंह के साथ रिटायर्ड सहायक लेखाधिकारी महेश चंद गुप्ता को 1.20 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते और देते गिरफ्तार किया. रिटायर्ड सहायक लेखा अधिकारी के घर पर 92 लाख रुपये और एक प्रोजेक्ट डायरेक्टर के घर पर 32 लाख रुपये से ज्यादा नकदी बरामद की गई. आरोपियों के आवास और ठिकानों पर तलाशी जारी है.

एसीबी डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक एसीबी मुख्यालय को मिली एक गोपनीय सूचना पर एसीबी की जयपुर नगर-तृतीय इकाई ने राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम (आरएसआरडीसी) अधिशासी अभियंता एवं प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर धौलपुर सियाराम चन्द्रावत, अधिशासी अभियंता एवं प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर भरतपुर लक्ष्मण सिंह और सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी हाल सलाहकार मुख्य प्रबन्धक महेश चंद गुप्ता को 1 लाख 20 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते देते गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-एसीबी की कार्रवाई, बहरोड़ में रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों ट्रैप - ACB Action

एसीबी को मिली थी गोपनीय सूचना : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को एक गोपनीय सूचना मिली थी कि राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम (आरएसआरडीसी) के विभिन्न जिलों में चल रहे निर्माण कार्यों के परियोजना निदेशकों और ठेकेदारों की ओर से मिलीभगत कर बजट आंवटन और बिल भुगतान करने के लिए मुख्य प्रबन्धक, राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम (आरएसआरडीसी) के लिए रिश्वत के रूप में बड़ी धनराशि का लेन-देन किया जा रहा है. सूचना पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी की तकनीकी शाखा की ओर से विकसित सूचना पर जयपुर नगर-तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. 1.20 लाख रुपये रिश्वत राशि लेते-देते गिरफ्तार किया गया है.

मौके पर कार्रवाई के दौरान तलाशी में आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 11 हजार रुपये संदिग्ध राशि भी बरामद की गई है. आरोपी महेश चंद गुप्ता सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी के निवास की तलाशी ली गई, जिसमें अब तक करीब 92 लाख रुपये से अधिक की नकदी और नोट गिनने की मशीन बरामद की जा चुकी है. आरोपी सियाराम चन्द्रावत के घर की तलाशी में करीब 32 लाख रुपये नकद बरामद हो चुके हैं. संदिग्ध आरोपी सुधीर माथुर मुख्य प्रबन्धक, राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम (आरएसआरडीसी) और अन्य अधिकारियों के निवास और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी जारी है. एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ जारी है. साथ ही आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.