भिलाई\सरगुजा: छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की बड़ी रेड पड़ी है. इस बार आईटी के अधिकारियों ने पूर्व मंत्री के घर धावा बोला है. पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित घर में आईटी का छापा पड़ा है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की संयुक्त आईटी टीम ने दबिश दी. 10 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी मंत्री के घर पहुंचे है और दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. घर के बाहर भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई हैं.
IT रेड पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की प्रतिक्रिया: इनकम टैक्स की रेड को पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया है. भगत ने कहा "पिछले दिनों मुझे भारत जोड़ो न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ में प्रदेश संयोजक बनाया था. इसलिए इस यात्रा की गति को प्रभावित करने के लिए ये सर्वे किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बड़ा हिस्सा सरगुजा से होकर गुजरेगा और लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के इंटरनल सर्वे में सरगुजा में मेरा नाम उछलने से भय का माहौल है. हम कांग्रेस के सिपाही हैं. हम इन कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं बल्कि छत्तीसगढ़ में अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा और मजबूत स्वरूप लेने वाली है."
हम बाबा साहेब के संविधान को मानने वाले लोग इस जांच में पूरा सहयोग करेंगे.कार्रवाई खत्म होने के बाद अपना पक्ष मीडिया के सामने रखूंगा- अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़
मंत्री के करीबियों के घर आईटी: अंबिकापुर में आईटी की टीम ने पूर्व मंत्री के निजी सचिव फ्रेंकलिन टोप्पो, राजेश वर्मा और एसआई रूपेश नारंग सहित रायपुर से अंबिकापुर आए टेंट कारोबारी पर भी दबिश दी है. इनके ठिकानों पर जांच चल रही है. कुछ को आईटी की टीम ने अलग अलग स्थानों से उठाकर पकड़ा है. रायगढ़ में आईटी ने अतुल शेटे के निवास पर दबिश दी. अतुल शेटे पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी रहे हैं. सुबह 4 बजे से ही आईटी के अधिकारी जांच कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में मंत्री और कारोबारियों को घर आईटी: आईटी की टीम भिलाई, रायपुर, राजनंदगांव और कोरबा भी पहुंची है. जहां बिल्डर और कारोबारियों के घर अधिकारी सुबह सुबह पहुंचे. करीब 200 अधिकारियों कर्मचारियों की बड़ी टीम ने इन्हें घेरा है. भिलाई और रायपुर में पूर्व मंत्रियों के करीबी के घरों पर आयकर विभाग की जांच चल रही है. भिलाई के बिल्डर अजय चौहान के घर अधिकारी पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि जिन बिल्डर और कारोबारियों के ठिकाने पर रेड पड़ी है वो सभी पूर्व मंत्रियों के करीबी माने जाते हैं. सुबह से ही आयकर के अधिकारियों ने निर्धारित स्थलों में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
कोयला और शराब घोटाला में 100 से ज्यादा पर FIR: हाल ही में छत्तीसगढ़ में कोल लेवी स्कैम और शराब घोटाला में ईडी ने रायपुर के एंटी करप्शन ब्यूरो में एफआईआर दर्ज कराई है. ईडी की ओर से दर्ज केस में शराब घोटाले में 35 औक कोयला घोटाला में 70 आरोपियों के नाम है. ईडी ने जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.उनमें पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मुख्य सचिव, दो निलंबित आईएएस, रिटायर्ड आईएएस अफसर सहित कई कांग्रेसी नेताओं के नाम शामिल हैं.
शराब घोटाला में अनवर ढेबर, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, अनिल टुटेजा, यश टुटेजा सहित कई आबकारी अधिकारियों के नाम शामिल हैं. कोयला घोटाला में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी, बृहस्पत सिंह, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक यूडी मिंज, पूर्व विधायक गुलाब कमरो, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांढ का नाम शामिल है.