पटनाः भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन मैदान पर चौके-छक्के मारने के लिए मशहूर हैं. क्रिकेट की पिच पर लंबे-लंबे छक्के मारते हैं. अब उनके पिता प्रणव कुमार पांडे ने भी राजनीति की पिच पर कदम रख दिया है. रविवार 27 अक्टूबर को उन्होंने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की. विधानसभा चुनाव भी होने वाला है. इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि उन्हें चुनावी मैदान में भी उतारा जा सकता है.
जदयू का मिलन समारोह: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पाण्डे के नेतृत्व में उनके कई समर्थकों ने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद ललन सर्राफ, विधान पार्षद संजय गांधी सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
#WATCH | Patna, Bihar: On joining Janata Dal-United, Pranav Pandey says, " i am a soldier of the party and will work dedicatedly to strengthen the party..." https://t.co/clFpvGUsW1 pic.twitter.com/7TxNEbRUe9
— ANI (@ANI) October 27, 2024
कौन हैं प्रणव पांडे: ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे पेशे से बिल्डर हैं. समाज सेवा में भी उनकी काफी दिलचस्पी रही है. उनका बचपन नवादा में बीता है. लंबे समय से वह पूरे परिवार के साथ पटना में रहते हैं. पटना में उनका मेडिकल स्टोर भी है. ईशान किशन के दादा रामउग्रह सिंह नवादा के गोरडीहा में खेती करते हैं. जबकि दादी सावित्री देवी लेडी डॉक्टर हैं. प्रणव पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और कार्यों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की.
![JDU](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-10-2024/22774445_ishan1.jpg)
बिहार के रहने वाले हैं ईशान किशन: टीम इंडिया के 26 वर्षीय प्लेयर ईशान किशन भारत के लिए कई इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वह विकेट कीपर-बल्लेबाज हैं. साल 2021 में उनका अंतरराट्रीय क्रिकेट में पदार्पण हुआ था. वह झारखंड टीम के लिए खेलते थे. रहने वाले बिहार के नवादा जिले के हैं. ईशान किशन के नाम का प्रणव पांडे को और जदयू को कितना फायदा मिलेगा यह आनेवाला वक्त ही बताएगा.
![JDU](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-10-2024/22774445_ishan21.jpg)
खान सर ने भी की थी मुलाकातः बुधवार 23 अक्टूबर को प्रसिद्ध शिक्षाविद् खान सर ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की थी. जब से खान सर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की उसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि खान सर भी चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन इन कयासों पर खान सर ने खुद ही जवाब दिया. उन्होंने कहा था 'हम राजनीति करेंगे तो पढ़ाएगा कौन? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल लिए तो क्या हम राजनीति ज्वॉइन करने जा रहे हैं? अभी हमारे पास समय नहीं है. हम चुनाव नहीं लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ेंः JDU के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे खान सर? नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे