फरीदाबाद : आईपीएल के मैच चल रहे हैं और सट्टे का बिज़नेस परवान चढ़ रहा है. हरियाणा के फरीदाबाद में राजस्थान-लखनऊ आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे लोगों पर पुलिस ने रेड की है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 41,500 रुपए समेत लैपटॉप, एलईडी टीवी समेत 24 मोबाइल जब्त किए हैं.
सट्टेबाज़ी पर एक्शन : आपको बता दें कि सट्टेबाज़ी के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है और आईपीएल की शुरुआत के साथ ही सट्टेबाज़ी के मार्केट में बूम देखने को मिलता है. ऐसे में फरीदाबाद अपराध शाखा सेक्टर-30 के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने और लगवाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पुनीत, चरणजीत,हितेश, दिलीप और रोविन को सट्टेबाज़ी के आरोपों में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी पुनीत फरीदाबाद के सेक्टर-17 का रहने वाला है, वहीं आरोपी चरणजीत फरीदाबाद के सेक्टर-85 का रहने वाला है. जबकि आरोपी हितेश एनआईटी 1 नम्बर का रहने वाला हैं. वहीं आरोपी दिलीप एनआईटी 5 नम्बर और रोविन एनआईटी-1 फरीदाबाद का रहने वाला है.
कम वक्त में ज्यादा पैसों का लालच : दरअसल क्राइम ब्रांच की टीम गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से ख़बर मिली कि सेक्टर 85 स्थित एक किराए के मकान में सट्टा चल रहा है. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने पुनीत के किराए के मकान में छापेमारी की. वहां पर आरोपी सट्टा खेल रहे थे जिसके बाद आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 41,500 रुपए नगद, 3 लैपटॉप, 2 एलईडी टीवी, 24 मोबाइल और वाईफाई बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि सभी दोस्त है जो पहले एनआईटी में ही रहते थे. पैसों के लालच में आकर उन्होंने सट्टेबाज़ी का बिजनेस शुरू किया था. आपको बता दें कि कम वक्त में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में आकर कई लोग सट्टेबाज़ी में अपनी लाखों की जमा-पूंजी गंवा बैठते हैं. इसलिए आप भी ऐसे लोगों से सावधान रहे ताकि आपकी ज़िंदगी की मेहनत महफूज़ रहे.
ये भी पढ़ें : हैदराबाद पहुंचे हिटमैन के लिए फैंस की दिखी दिवानगी, तिलक वर्मा ने होस्ट की बिरयानी पार्टी
ये भी पढ़ें : विराट को मिली ऑरेंज कैप, दर्शकों का झुककर किया अभिवादन, देखिए मैच के खास लम्हें
ये भी पढ़ें : कोहली ने शानदार प्रफॉर्मेंस के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा को किया कॉल, वीडियो वायरल