ETV Bharat / bharat

रामोजी फिल्म सिटी में भव्यता से मनाया गया महिला दिवस, मंत्री सीताक्का ने कहा- आकाश ही सीमा है

Women's Day Celebrated In Ramoji Film City : महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री, सीथक्का ने महिला दिवस की भावना को अपनाने और सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने की कामना की. उन्होंने कहा कि जो समाज महिलाओं को दोयम दर्जे का नागरिक मानता है वह सही नहीं है. रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में शामिल हुईं सीताक्का ने महिलाओं को बाधाओं के खिलाफ खड़े होने की सलाह दी.

Women's Day Celebrated In Ramoji Film City
रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित हुआ भव्य महिला दिवस समारोह.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 8, 2024, 1:39 PM IST

हैदराबाद: रामोजी फिल्म सिटी में महिला दिवस समारोह मस्ती और उत्साह से भरा रहा. 'इंस्पायर इंक्लूजन' थीम के साथ, फिल्मसिटी के विभिन्न विभागों की महिला कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस कार्यक्रम की मुख्य महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री सीताक्का थीं. इस अवसर पर मंत्री ने रामोजी फिल्मसिटी के प्रबंध निदेशक सीएच विजयेश्वरी, उशोदया एंटरप्राइजेज के निदेशक सहरी और फिल्मसिटी के निदेशक कीर्ति सोहाना के साथ केक काटा.

मंत्री सीतक्का ने कहा कि जो समाज महिलाओं को दोयम दर्जे का नागरिक मानता है वह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि शुरू से ऐसा नहीं था स्थिति धीरे-धीरे मातृसत्तात्मक समाज से पितृसत्तात्मक में बदल गई. सीताक्का ने कामना की कि महिला दिवस की भावना को अपनाकर महिलायें आर्थिक रूप से मजबूत हो और सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में उच्च पदों पर पहुंचे.

सीथक्का ने बताया कि वह सम्मक्का और सरक्का जाति की संतान हैं. महिलाओं के बिना इस समाज में कोई रचना संभव नहीं है. लेकिन पुरुषों की विचारधारा को बदलने की जरूरत है. ऐसा कहा जाता है कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता रहते हैं. उन्होंने कहा कि समस्याओं से भागे बिना उनका सामना करना चाहिए. तभी हमारी जीत होगी. हम इतिहास में वैसे ही खड़े रहेंगे जैसे हम हैं.

उन्होंने अपने छात्र जीवन से जिन समस्याओं का सामना किया और उन पर विजय प्राप्त की है. नक्सली के रूप में उग्र हो जाने, जीवन की धारा में वापस आने, मुवक्किल के रूप में अदालत में पेश होने और वकील के रूप में लड़ने की अपनी जीवन यात्रा को उन्होंने साझा किया. सीथक्का ने कहा कि अगर लक्ष्य सेवा करना है तो आर्थिक रूप से मजबूत होने की जरूरत नहीं है.

मंत्री सीताक्का ने महिलाओं को समस्याओं से न डरने और बाधाओं का डटकर मुकाबला करने की सलाह दी. उन्होंने मंच पर लगे विभिन्न क्षेत्रों के प्रेरणा प्रदाताओं के चित्रों का हवाला देते हुए कहा कि इनमें से किसी को भी आसानी से सफलता नहीं मिली. कई लोगों को नौकरी और रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले रामोजी ग्रुप के प्रमुख रामोजी राव ने बताया कि उनका जीवन आसान नहीं था और वह कड़ी मेहनत से इस स्तर तक पहुंचे.

फिल्मसिटी की एमडी विजयेश्वरी, निदेशक कीर्ति सोहना, उशोदया एंटरप्राइजेज की निदेशक सहरिलु ने मंत्री सीताक्का को सम्मानित किया. पहले एमडी विजयेश्वरी, सहरी और सोहाना ने ज्योति जलाकर समारोह की शुरुआत की और महिला दिवस के अवसर पर फिल्मसिटी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीतने वाली महिला कर्मचारियों को बधाई दी. कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुतियां प्रभावशाली रहीं.

ये भी पढ़ें

हैदराबाद: रामोजी फिल्म सिटी में महिला दिवस समारोह मस्ती और उत्साह से भरा रहा. 'इंस्पायर इंक्लूजन' थीम के साथ, फिल्मसिटी के विभिन्न विभागों की महिला कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस कार्यक्रम की मुख्य महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री सीताक्का थीं. इस अवसर पर मंत्री ने रामोजी फिल्मसिटी के प्रबंध निदेशक सीएच विजयेश्वरी, उशोदया एंटरप्राइजेज के निदेशक सहरी और फिल्मसिटी के निदेशक कीर्ति सोहाना के साथ केक काटा.

मंत्री सीतक्का ने कहा कि जो समाज महिलाओं को दोयम दर्जे का नागरिक मानता है वह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि शुरू से ऐसा नहीं था स्थिति धीरे-धीरे मातृसत्तात्मक समाज से पितृसत्तात्मक में बदल गई. सीताक्का ने कामना की कि महिला दिवस की भावना को अपनाकर महिलायें आर्थिक रूप से मजबूत हो और सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में उच्च पदों पर पहुंचे.

सीथक्का ने बताया कि वह सम्मक्का और सरक्का जाति की संतान हैं. महिलाओं के बिना इस समाज में कोई रचना संभव नहीं है. लेकिन पुरुषों की विचारधारा को बदलने की जरूरत है. ऐसा कहा जाता है कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता रहते हैं. उन्होंने कहा कि समस्याओं से भागे बिना उनका सामना करना चाहिए. तभी हमारी जीत होगी. हम इतिहास में वैसे ही खड़े रहेंगे जैसे हम हैं.

उन्होंने अपने छात्र जीवन से जिन समस्याओं का सामना किया और उन पर विजय प्राप्त की है. नक्सली के रूप में उग्र हो जाने, जीवन की धारा में वापस आने, मुवक्किल के रूप में अदालत में पेश होने और वकील के रूप में लड़ने की अपनी जीवन यात्रा को उन्होंने साझा किया. सीथक्का ने कहा कि अगर लक्ष्य सेवा करना है तो आर्थिक रूप से मजबूत होने की जरूरत नहीं है.

मंत्री सीताक्का ने महिलाओं को समस्याओं से न डरने और बाधाओं का डटकर मुकाबला करने की सलाह दी. उन्होंने मंच पर लगे विभिन्न क्षेत्रों के प्रेरणा प्रदाताओं के चित्रों का हवाला देते हुए कहा कि इनमें से किसी को भी आसानी से सफलता नहीं मिली. कई लोगों को नौकरी और रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले रामोजी ग्रुप के प्रमुख रामोजी राव ने बताया कि उनका जीवन आसान नहीं था और वह कड़ी मेहनत से इस स्तर तक पहुंचे.

फिल्मसिटी की एमडी विजयेश्वरी, निदेशक कीर्ति सोहना, उशोदया एंटरप्राइजेज की निदेशक सहरिलु ने मंत्री सीताक्का को सम्मानित किया. पहले एमडी विजयेश्वरी, सहरी और सोहाना ने ज्योति जलाकर समारोह की शुरुआत की और महिला दिवस के अवसर पर फिल्मसिटी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीतने वाली महिला कर्मचारियों को बधाई दी. कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुतियां प्रभावशाली रहीं.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.